रणवीर सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री में बीयर्ड मैन के नाम से मशहूर है. रणवीर सिंह ने साल 2010 में अपने फिल्मी कैरियर को अंजाम दिया था और तब से लेकर अब तक इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. जिनकी बदौलत बहुत कम समय में ही इन्होने सुपरस्टार का तमगा ले लिया है.
कई जगह रणवीर सिंह को सुपरस्टार के नाम से बुलाया जाता है. भले ही रणवीर सिंह आज इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता बन चुके हैं लेकिन एक दौर में इनके पास बिल्कुल भी काम नहीं हुआ करता था फिल्में तो दूर की बात है इन्हें विज्ञापन भी नहीं मिला करते थे और यह छोटे-छोटे विज्ञापन लेने के लिए भी मेकर्स के पास फोन करते थे. आज के इस पोस्ट में हम आपको इन्हीं से जुड़ा एक किस्सा बताने वाले हैं.
इस फैसले से पिता हो गए थे नाराज :
दरअसल, साल 2014 में रणवीर सिंह का एक इंटरव्यू खूब चर्चा में रहा था और इस इंटरव्यू के चर्चा में रहने की वजह रणवीर सिंह के द्वारा दिया गया एक बयान था. इसमें उन्होंने कहा था कि एक बार उनके फैसले की वजह से उनके पिता उन पर जबरदस्त भड़क गए थे और उन्हें कई बड़ी-बड़ी बातें कह दी थी.
बात 2010 के आस पास की है. उस दौर में रणवीर सिंह को ज्यादा काम नहीं मिलता था. यही वजह है कि यह मेकर्स के पास टीवी विज्ञापनों के लिए फोन करते थे और उस समय उनको एक कंडोम कंपनी का विज्ञापन मिला था. लेकिन जब उन्होंने इसके बारे में अपने पिता को जानकारी दी तो इसके पिता इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं थे
और उन्होंने अपने बेटे से कहा था कि रणबीर तुम जानते हो क्या कर रहे हो और क्या सही है. और क्या गलत है. बता दें, इनके पिता इस बात से नाखुश थे लेकिन रणवीर सिंह इससे पहले इस प्रोजेक्ट पर साइन कर चुके थे और यह एडवर्टाइजमेंट शूट होकर टीवी पर भी चलने लगा था हालांकि, जल्द ही रणवीर ने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ अलग कर लिए थे.
बैंड बाजा बारात थी पहली फिल्म :
रणवीर सिंह ने साल 2010 में बैंड बाजा और बारात में अनुष्का शर्मा के साथ काम करके की थी. इस फिल्म को दर्शकों ने ठीक-ठाक रिस्पांस दिया था और रणवीर सिंह की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की गई थी.
बैंड बाजा और बारात फिल्म के बाद रणवीर सिंह अभी तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. वहीं इनकी निजी जिंदगी की बात करें तो इन्होंने दीपिका पादुकोण से शादी की है.
अपकमिंग फिल्म : वही आखिर में रणवीर सिंह के फिल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो यह बहुत जल्द ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और सरकस जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाने वाले हैं. रणवीर सिंह की आखिरी फिल्म जयेश भाई जोरदार” थी.