रानी मुखर्जी के 5 बर्बादी भरे अफेयर, कुछ शादीशुदा अभिनेताओं की तो शादी भी टूट गई

रानी मुखर्जी भले ही बॉलीवुड हीरोइन बनने वाले सांचे में फिट नहीं बैठती लेकिन बॉलीवुड में रानी मुखर्जी के चाहने वालों की कमी नहीं है। रानी के निजी रिश्तो पर नजर डाले तो ऐसा लगता है रानी शादीशुदा अभिनेताओं के घर उजाड़ने में एक्सपर्ट है। तो इसी के चलते चलिए आज हम आपको बताते हैं रानी मुखर्जी के 5 अफेयर्स जिनमें रानी मुखर्जी ने दिल तो लगाया लेकिन हर बार उनका दिल टूटा।

आमिर खान
रानी मुखर्जी फिल्मों में आने से काफी पहले से ही आमिर खान की जबरदस्त फैन रही हैं। जिसके चलते जब उन्हें आमिर खान के साथ फिल्म करने का मौका मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। जब मुंबई में रानी मुखर्जी ने आमिर के सामने अपने प्यार का खुलकर इजहार कर दिया तो आमिर के परिवार में भूचाल आ गया। और इस रिश्ते का हश्र वही हुआ जो आमतौर पर ऐसे अफेयर्स का होता है। लेकिन इस आंख मिचोली की कीमत आमिर खान को पत्नी रीना दत्ता से तला’क के रूप में चुकानी पड़ी।

गोविंदा
फिल्म “हद कर दी आपने” की शूटिंग के दौरान रानी मुखर्जी और गोविंदा का रोमांस शुरू हो गया। पहले वह चुपके चुपके मिलते थे फिर वह छुप-छुपकर मिलने लगे। यह रोमांस आगे बढ़ता रहा लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी। लेकिन जब एक फोटोग्राफर ने फ्लैट से हड़बड़ी में अर्ध न’ग्न हालत में भागते हुए गोविंदा को देखा तो पूरे बॉलीवुड को इस रोमांस के बारे में पता चल गया। उड़ती उड़ती खबर गोविंदा के घर तक भी जा पहुंची और घमासान शुरू हो गया। इसके बाद जब रानी ने गोविंदा से आखरी जवाब मांगा तो गोविंदा ने रानी को छोड़ अपने परिवार को चुना।

अभिषेक बच्चन
2004 में आई “युवा” और 2005 “बंटी बबली” के चलते रानी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी बन गई थी। दोनों डेटिंग यहां तक की शादी के बारे में भी सोचने लगे थे। इस फैसले से अमिताभ बच्चन को भी कोई एतराज नहीं था और जया बच्चन भी रानी के बंगाली होने पर खुश थी। लेकिन जब “लगा चुनरी में दाग” फिल्म में रानी और अभिषेक के साथ जया बच्चन को भी कास्ट किया गया तो दोनों में थोड़ी कहासुनी हो गई और तनाव पैदा हो गए। जिसका अंजाम अभिषेक और रानी का रिश्ता टूट गया।

शाहिद कपूर
साल 2009 में आई फिल्म “दिल बोले हडिप्पा” की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर और रानी मुखर्जी करीब आ गए। इससे आदित्य कपूर परेशान हो गए। एक दिन जब शाहिद कपूर सेट पर अकेले थे तो आदित्य ने सारी भड़ास उन पर निकाल दी। जिसके बाद शाहिद सेट को छोड़कर चले गए। इसके बाद रानी ने जुबान दी के वह शाहिद को वापस जरूर लाएंगी और ऐसा हुआ भी। बाद में रानी ने आदित्य से वादा किया कि वह शायद से दूर रहेंगी तब जाकर इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई।

आदित्य चोपड़ा
मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा की पहली शादी पायल मल्होत्रा से हुई थी। आदित्य और पायल की कोई संतान नहीं थी इसी बीच आदित्य की जिंदगी में रानी मुखर्जी की एंट्री होती है। पिता यश चोपड़ा के दबाव के कारण आदित्य ने घर छोड़ दिया और होटल में रहने लगे। और फिर आखिरकार साल 2014 में वह दिन आ गया जब रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *