बॉलीवुड के गलियारों से बनते बिगड़ते रिश्तो की खबरें आना आम बात है. अक्सर इन गलियारों से कभी तो किसी की दुश्मनी की खबर निकल कर आती है तो कभी किसी दोस्ती का महिमामंडन किया जाता है. वही एक समय पर रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय भी एक दूसरे की दोस्त हुआ करती थी
और इनकी दोस्ती काफी गहरी हुआ करती थी लेकिन इन दोनों के बीच एक ऐसा वाकया घटित हुआ था जिसकी वजह से यह आज तक बात नहीं करती हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. आज से 19 वर्ष पहले ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी एक दूसरे के दोस्त हुआ करती थी.
वहीं साल 2002 में जब ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान की देवदास” फिल्म आई थी उस समय ऐश्वर्या राय की शाहरुख खान से भी अच्छी दोस्ती थी देवदास फिल्म सुपरहिट रही थी और इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आई थी. इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद शाहरुख खान ने चलते चलते” फिल्म साइन कर ली थी
और इसके साथ ही ऐश्वर्या राय ने भी इस फिल्म को साइन कर लिया था. वहीं इसी बीच सलमान खान और ऐश्वर्या राय का तलाक हो गया था जिससे सलमान खान काफी नाराज चल रहे थे और सलमान खान ने फिल्म के सेट पर जाकर ही हंगामा खड़ा कर दिया था जिसके बाद ऐश्वर्या राय को इस फिल्म से अलग कर दिया गया.
इसके बाद शाहरुख खान ने इस फिल्म में काम करने के लिए दो अभिनेत्रियों को अप्रोच किया था उसमें से एक काजोल थी. लेकिन काजोल ने किसी कारण फिल्म में काम करने से मना कर दिया था लेकिन रानी मुखर्जी को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने सुनते ही इस फिल्म के लिए हां बोल दिया था और इसी बात से ऐश्वर्या राय नाराज हो गई थी.
उसी समय से ऐश्वर्या राय ने रानी मुखर्जी को धोखेबाज समझना शुरू कर दिया था इसके साथ ही उनकी दोस्ती टूटने की एक और वजह बताई जाती है. उसके साथ ही रानी मुखर्जी का नाम अभिषेक बच्चन के साथ भी जुड़ता था वही कुछ समय बाद ऐश्वर्या का नाम भी अभिषेक के साथ जुड़ने लगा था
यही वजह रही कि यहां से दोनों का 36 का आंकड़ा बना और इन दोनों ने हमेशा हमेशा के लिए बात करना बंद किया. उस समय इनकी दुश्मनी इस कदर बढ़ गई थी कि ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी में रानी मुखर्जी को इनविटेशन तक नहीं दिया था. हालांकि,
इतने साल बाद अब इन दोनों के रिश्ते में थोड़ी नरमी आ चुकी है जब यह दोनों सार्वजनिक मंचों पर मिलती है तो एक दूसरे से हाल-चाल पूछ लेती हैं. लेकिन वह दर्द आज भी इन दोनों को चुभता है.