60 के दशक में राजकुमार अपनी अलग स्टाइल दमदार एक्टिंग और जानदार आवाज के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज करते थे। पुलिस की नौकरी छोड़ फिल्मों में आए राजकुमार फिल्मों के तरह ही असल जिंदगी में भी काफी बेबाक किस्म के इंसान थे। उनके बेबाक स्टाइल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह गोविंदा और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स का भी भरी महफिल में मजाक उड़ाने से भी नहीं हिचकिचाते थे।
अपने इसी अंदाज का परिमाण देते हुए एक बार राजकुमार ने गुमनाम होने का फैसला ले लिया था। दरअसल राजकुमार को गले का कैं’स’र हो गया था। जहां एक तरफ फिल्मों में उनकी रौबदार आवाज अच्छे-अच्छे की पेंट गीली कर देती थी वहीं दूसरी तरफ असल जिंदगी में उनका बोलना भी मुश्किल हो गया था। उनकी दमदार आवाज इतनी धीमी पड़ गई थी कि परिवार वालों को बिल्कुल उनके पास जाकर उनकी बात सुननी पड़ती थी।
बता दें कि राजकुमार इस दर्द को बांटना नहीं चाहते थे और चाहते थे कि इस बारे में किसी को पता ना चले। उनके कैं’स’र होने के बाद सिर्फ उनके बेटे पुरु को पता थी। लेकिन ना जाने कैसे मीडिया को उनकी इस बी’मारी की भनक लग गई। फिर जब इंटरव्यू में उनसे सवाल पूछे गए तब उन्होंने जवाब दिया कि नहीं मैं तो बिल्कुल ठीक हूं मुझे कुछ नहीं हुआ है।
कहा जाता है कि जब राजकुमार के अंतिम घड़ी आई तब उन्होंने अपने परिवार वालों को अपने पास बुलाया और कहा कि शायद मैं आज की रात भी ना निकाल पाऊं। इसीलिए जब मैं मर जाऊं तो मेरी सारी रस्म अदायगी के बाद ही सबको सूचना देना। मैं अपनी मौत पर कोई तमाशा नहीं चाहता हूं।
बता दे एक फिल्म की शूटिंग के दौरान राजकुमार को मृ’त्यु सीन शूट करना था। तभी उन्होंने इस चीज का निश्चय कर लिया था कि वह अपनी मौत पर किसी भी तरह का तमाशा नहीं होने देंगे। आखिर में 3 जुलाई साल 1996 को 69 साल की उम्र में राजकुमार इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। इस तरह बॉलीवुड ने अपने एक बेहतरीन और लाजवाब एक्टर को खो दिया।