कॉमेडी किंग कहलाए जाने वाले राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। 21 सितंबर 2022 को उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी जगत में स्टैंड अप कॉमेडी लाकर उसे बिल्कुल नया रूप दिया था। राजू ने अपनी जिंदगी में बहुत सी मुश्किलों का सामना करते हुए एक कामयाबी की राह को उसकी मंजिल तक पहुंचाया था। जैसा कि हम सब जानते हैं हर कामयाब इंसान के पीछे पैसा दुम दबाकर भागता है। तो चलिए आज आपको बताते हैं राजू श्रीवास्तव अपनी जिंदगी में कुल कितना पैसा कमाया और अपने बच्चों और अपनी पत्नी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ कर गए हैं।
शुरुआती जिंदगी
राजू का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था, उनका निक नेम राजू और उनका स्टेज नेम गजोधर भैया था। उनका जन्म 25 दिसंबर सन 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था।
उनको मिमिक्री करने का बहुत शौक था और वह स्कूल में अपने टीचर की मिमिक्री किया करते थे। उन्होंने उस समय उन्होंने इंदिरा गांधी की मिमिक्री भी की थी जो रेडियो पर प्रसारित भी की गई थी। जब उन्होंने कॉमेडी को सीरियस ले कर उसमें अपना करियर बनाने का सोचा तो उनकी पहली कमाई सिर्फ ₹50 हुई थी। जिस से चलकर अब वह एक शो के लाखों रुपए लिया करते थे।
राजू का मुंबई में आलीशान घर
मुंबई में राजू का एक आलीशान घर है। उनका घर अंधेरी वेस्ट के इलाके में है। इस आलीशान इलाके में घर होने के कारण बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता उनके पड़ोसी भी हैं। अक्षय कुमार अर्चना पूरन सिंह जैसे बड़े-बड़े सेलिब्रिटी उनके इलाके में ही रहते हैं।
राजू की कमाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजू एक शो करने के 4 से 5 लाख रुपए लिया करते थे। इसके अलावा ब्रांड के प्रमोशन और लोकप्रियता करने से भी वह बहुत मोटा पैसा कमाया करते थे। यह सब मिलाकर हर महीने उनकी कमाई 7 से 8 लाख रुपए थी। और उनकी कुल संपत्ति लगभग 20 करोड रुपए बताई जाती हैं जो वह अपने बच्चों और पत्नी के लिए छोड़ कर गए हैं।
राजू की कारों का कलेक्शन
राजू की कारों के कलेक्शन की बात की जाए तो सबसे पहले नाम आता है उनकी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का जिसकी कीमत लगभग ₹25 लाख है। राजू की दूसरी कार बीएमडब्ल्यू सीरीज 3 कार है जिसकी कीमत लगभग ₹60 लाख है। तीसरी कार है इनकी ऑडी q7 जिसकी कीमत ₹80 लाख है।