Rajpal Yadav: राजपाल यादव ने अपने बेहतरीन कॉमेडी अंदाज़ की बदौलत देश के कोने कोने में पहचान कायम की है. ना सिर्फ देश के लोगों को प्रभावित किया है बल्कि विदेशों में भी अपनी गजब की एक्टिंग से प्रभावित लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है.
राजपाल यादव की पिछले दिनों अर्ध फिल्म रिलीज हुई थी. जिसकी वजह से यह खूब चर्चा में बने हुए हैं और हाल ही में करली टेल्स पर इनका एक इंटरव्यू भी हुआ था जो अब हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. इस इंटरव्यू के दौरान राजपाल यादव ने खुद को कॉमेडियन कहे जाने पर एक बहुत बड़ी बात कही थी.
पसंद नहीं कॉमेडियन वर्ड
इन्होंने करली टेल्स की फाउंडर काम्या जानी के साथ बातचीत करते हुए बताया कि जब उन्हें कोई कॉमेडियन कह कर बुलाता है तो उन्हें यह अच्छा नहीं लगता है. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें हमेशा ही कॉमेडियन का टैग दिया जाता है.
उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में सहायक रोल निभाए हैं लेकिन किसी भी फिल्म में उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस काम नहीं किया है. यही वजह है लोग उन्हें इस अलग टैग से जानते हैं. उन्होंने कहा अगर कोई उन्हें सिर्फ कॉमेडियन ही समझता है तो वह गलत है.
वह खुद को कॉमेडियन तक ही सीमित नहीं रखना चाहते हैं. इसके अलावा भी वह बहुत सारे परफॉर्म कर सकते हैं. बता दें, जब से राजपाल यादव ने इस इंटरव्यू में यह बातें की है. तब से ही इनके यह वीडियो क्लिप्स जबरदस्त ट्रेंडिंग में है.
जबरदस्त है फ़िल्मी कैरियर
राजपाल यादव के सफल कैरियर का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं. राजपाल यादव को इस इंडस्ट्री में 25 साल से भी अधिक का वक्त बीत चुका है और उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में साइड आर्टिस्ट के रोल ही अदा किए हैं.
उसके बावजूद भी इनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है और यह फैन फॉलोइंग बनाने का काम किया है इनकी गजब की एक एक्टिंग ने. राजपाल यादव जिस भी फिल्म में काम करते हैं. उस फिल्म की ब्रांड वैल्यू अलग ही होती है. कॉमेडी के मामले में इनका बॉलीवुड इंडस्ट्री में गजब का दबदबा है.
यही वजह है इनका हर एक अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स के लिए मजेदार मसाले के तौर पर काम करता है. यूं तो राजपाल यादव अब बॉलीवुड की फिल्मों में कम दिखाई देते हैं लेकिन ये अपने इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ मजेदार शेयर करते रहते हैं.