राजपाल यादव का एक समय वह था जब सफर करने के पैसे भी नहीं होते थे और आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक!!

राजपाल यादव बॉलीवुड कि वह शख्सियत है जिसने साबित किया है कि फिल्मों में मशहूर होने के लिए सिर्फ अच्छी हाइट अच्छी बॉडी या हैंडसम दिखना ही काफी नहीं है। राजपाल यादव ने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी के दम पर बॉलीवुड के कॉमेडी सेक्शन पर काफी लंबे समय तक राज किया है। राजपाल एक काफी गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते थे। उन्होंने अपना बचपन गरीबी में ही बिताया है। लेकिन आज अपनी मेहनत के दम पर पूरी दुनिया में उनका नाम कॉमेडी में नंबर वन गिना जाता है।

राजपाल यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सन 1971 में हुआ था। उनको बचपन से ही सिनेमा का शौक था। अपने लगभग 22 साल के करियर की शुरुआत उन्होंने दूरदर्शन से की थी। सबसे पहले उन्होंने “मुंगेरीलाल के भाई नौरंगीलाल” नाम के शो में काम किया था। उसके बाद जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड में भी एंट्री ले ली थी। सन 1999 में आई “दिल क्या करे” फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी।

गजब की है लव स्टोरी
राजपाल यादव जी लव स्टोरी भी किसी फिल्म लव स्टोरी से काम नहीं है‌‌। दरअसल एक फिल्म की शूटिंग के लिए राजपाल कैनेडा गए थे उसके बाद वहां पर उन्हें अपने एक दोस्त के जरिए राधा से मुलाकात हुई थी जो आगे चलकर राजपाल की पत्नी बनी थी। उन्होंने काफी लंबे समय की डेटिंग के बाद एक दूसरे से शादी कर ली थी। आपको बता दें कि राधा राजपाल यादव की दूसरी पत्नी है। उनकी पहली पत्नी की उनकी बेटी को जन्म देते समय मृत्यु हो गई थी।

एक समय था जब थी बहुत गरीबी
दरअसल राजपाल यादव एक गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं। एक समय वह भी था जब उनके पास कहीं सफर करने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे। लेकिन जब इंसान के अंदर मेहनत का जज्बा हो तो कोई भी ऐसी मुश्किल नहीं है जो उसे सफल होने से रोक सकें। इसी तरह अपनी मेहनत के दम पर राज्यपाल ने आज अपना बहुत बड़ा नाम बना लिया है।

करोड़ों में लेते हैं फीस
आपको बता दें कि राजपाल यादव एक फिल्म के लगभग 1 से 2 करोड रुपए लेते हैं। वह ब्रांच के प्रमोशन यानी उनकी मसूरी करने के भी 1करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। राजपाल यादव ने अपना पैसा इन्वेस्ट भी किया हुआ है जिससे उनकी काफी अच्छी कमाई होती है। उन्होंने अपना काफी सारा पैसा रियल एस्टेट के बिजनेस में इन्वेस्ट किया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *