सुपरस्टार रजनीकांत अपने शानदार एक्टिंग से ना सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। रजनीकांत ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि काफी लंबे समय से रजनीकांत किसी फिल्म में नज़र नहीं आए हैं। रजनीकांत भले ही काफी लंबे समय से किसी फिल्म में नज़र नहीं आए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टर की चर्चा अक्सर होती रहती है। और इन दिनों सोशल मीडिया पर रजनीकांत काफी ज्यादा सुर्खिया बटोर रहे हैं।
अब बिना इजाजत रजनीकांत की फोटो इस्तेमाल करना पड़ जाएगा महंगा
दरअसल सोशल मीडिया पर रजनीकांत के तस्वीरों ओर इनके अवाज का काफी ज्यादा दुरूपयोग किया जा रहा था और इसी वजह से रजनीकांत ने अपने अधिकारों के उल्लघंन के खिलाफ एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। जिसके तहस अब कोई भी व्यकित बिना इजाजत के रजनीकांत का फोटो और इनके अवाज का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
रजनीकांत के वकिल ने जारी किया नोटिस
रजनीकांत अपने तस्वीरों और अवाज के गलत उपयोग से तंग आ गए थे और यही कारण है कि इन्होंने अपने वकील एस एलमभारती की सहायता से अपने तस्वीरों और अपने अवाज को बीना इजाजत के उपयोग में ना लाने के लिए कोर्ट से पर्सनेलिटी राइट्स से जुड़ी एक नोटिस बनवाया है। अभिनेता के वकील एस एलमभारती ने इस जानकारी को सार्वजनिक किया है।
बता दें कि अगर कोई भी व्यक्ति रजनीकांत के तस्वीरों और इनके अवाज या फिर इनके नाम का उपयोग किसी भी नकारात्मक चीज में बिना इजाजत के करता है तो उसके खिलाफ रजनीकांत एक लिगल एक्शन लेगें ऐसे में अगर आपको किसी भी चीज में अभिनेता की तस्वीरों या इनके अवाज का इस्तेमाल करना है तो आपको एक बार इजाजत जरूर ले लेना चाहिए।
अमिताभ बच्चन भी ले चुके हैं पर्सनेलिटी राइट्स का अधिकार
बॉलीवुड के शंहशाह कहे जाने वाले अमिताब बच्चन भी पर्सनेलिटी राइट्स के इस अधिकार को दिल्ली हाईकोर्ट से हांसिल कर चुके हैं। यानी अगर आप अमिताभ बच्चन के भी तस्वीरों और अवाज का गलत उपयोग करते हैं तो आपके उपर कार्यवाही हो सकती है।