राजकुमार राव, इस एक्टर की एक्टिंग तो आपने देखी ही होगी कैसे वह फिल्म में दिए गए हर रोल को इतनी बखूबी से निभाते हैं मानो असली में ही वह उस जिंदगी को जी रहे हैं। राजकुमार राव ने साबित किया है कि सिर्फ नेपोटिज्म से बॉलीवुड में अपना नाम नहीं बनाया जाता बल्कि टैलेंट भी कोई चीज होती है।
अभी हाल ही में फरहा खान के शो “टिप कास्ट” में जब राजकुमार राव गेस्ट के तौर पर गए थे। तब उनके इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के काफी कड़वे सच खोलें और अपनी जिंदगी के बारे में भी कुछ ऐसे किस्सों के बारे में बताया जो बॉलीवुड का एक काला सच है।
दरअसल बात कुछ इस तरह शुरू हुई थी कि राजकुमार राव अपने संघर्ष के दिनों की बात बताते हुए फराह खान को बताते हैं कि शुरुआत में उन्हें काफी फिल्मों के लिए उनके सांवले रंग और सामान्य हाइट के कारण रिजेक्ट किया गया था। उन्होंने यह बताया कि उनको कभी कभी हंसी आती थी कि कैसे उन्हें उनके सांवले रंग के लिए रिजेक्ट किया जा सकता है। राजकुमार का कहना था कि वह यहां एक्टिंग दिखाने के लिए आए हैं ना कि उनका रंग।
राजकुमार राव ने बताया कि एक बार एक फिल्म में उन्हें बरसी का रोल निभाना था और वह फिल्म उनसे छीन ली गई थी। फरहा ने कहा कि पारसी का रोल निभाने के लिए आपको पारसी दिखना भी तो जरूरी है। लेकिन इसका जवाब में राजकुमार राव कहते हैं कि मेरे सिर्फ गोरा ना होने के कारण मेरे से पैरोल छीना गया था। उन्होंने बताया कि नवाजुद्दीन शाह ने भी एक फिल्म में पारसी का रोल निभाया था।
फराह खान बात को जारी रखते हुए एक के बाद एक ऐसे सवाल पूछती रहती हैं। और दूसरी तरफ राजकुमार राव अपनी हाजिर जवाबी से हर सवाल का एक सटीक जवाब देते हैं। फराह कहती हैं कि लुक्स भी मायने रखती हैं। मानिए अगर आपको नेपाली का रोल दे दिया जाए तो क्या करेंगे। राजकुमार राव कहते हैं कि हाल ही में एक कोका कोला की ऐड में आमिर खान ने भी नेपाली का रोल निभाया था।
राजकुमार की हाजिर जवाबी देखते हुए फराह अब अपने सवालों पर लगाम लगाती हैं और शो को आगे बढ़ाने के लिए बात करते हैं। फरहा कहती हैं कि एक डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने तो उससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होती है। एक्टर का बेटा या बेटी एक्टर बने तो उससे भी किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। राजकुमार राव इस चीज से सहमत होते हैं।
इसके बाद फराह और राजकुमार राव के बीच बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर चर्चा हुई थी। राजकुमार राव ने बताया कि एक बार उनकी फिल्म को लेकर सारी फॉर्मेलिटी पूरी हो चुकी थी और शूट शुरू होने वाला था लेकिन इसी बीच एक बड़े बॉलीवुड एक्टर के बेटे को यह फिल्म करनी थी इसलिए उन्हें उस फिल्म से निकाल दिया गया था। ऐसा सिर्फ बॉलीवुड में पावर के कारण ही हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक वह फिल्म बन नहीं रही है।