राजकुमार ने की थी गोविंदा की बहुत बड़ी बेइज्जती, इस किस्से को जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

राजकुमार जी और गोविंदा दोनों ही बॉलीवुड की ऐसी शख्सियत है जिन्हें किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। दोनों ही अपने आप में एक बहुत बड़ा नाम है। जहां एक तरफ राजकुमार जी को फिल्मों में ठाठ बाट और बिल्कुल एटीट्यूड वाले रोल निभाते हुए देखा गया है। वहीं दूसरी तरफ गोविंदा जिन्हें हंसी मजाक और मस्तीखोर वाले किरदारों को निभाते हुए अक्सर ही देखा जाता है।

आपको बता दें कि जिस तरह फिल्मों में राजकुमार जी अपने ठाट बाट भरी जिंदगी जीते थे उसी तरह वह असल जिंदगी में भी ठाट बाट और शान से रहते थे। इसी के चलते एक बार कुछ ऐसा हुआ था कि उन्होंने गोविंदा की बड़ी बुरी तरह बेज्जती कर दी थी। इस किस्से के बारे में जानकर आप भी राजकुमार जी की ठाट बाट की और एटीट्यूड की वाह-वाह करेंगे।

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान राजकुमार जी एक जगह बैठे हुए थे। तब वह दूर से गोविंदा को आते हुए देखते हैं। वह देखते हैं कि गोविंदा ने एक चमकीली सी रंग बिरंगी शर्ट पहनी हुई है। गोविंदा के आने पर राजकुमार जी हंसी मजाक में गोविंदा की शर्ट की तारीफ कर देते हैं और कहते हैं कि वह शर्ट काफी अच्छी लग रही है। इसे सुन गोविंदा फूले नहीं समाते और राजकुमार जी को बहुत बार धन्यवाद बोलते हैं।

यही नहीं गोविंदा उसी समय उस शर्ट को उतारकर राजकुमार जी को गिफ्ट के तौर पर दे देते हैं। दंग कर देने वाली बात तो यह है कि राजकुमार जी भी उस शर्ट को शांति से रख लेते हैं। फिर जब अगले दिन गोविंदा वापस सेट पर जाते हैं तो वह सोचते हैं कि राजकुमार जी वही शर्ट पहन कर आएंगे।

लेकिन आपको बता दें जो गोविंदा चाहते थे ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ था बल्कि जो हुआ था उसे जानकर आप भी हंसने लगेंगे। राजकुमार के आने पर गोविंदा देखते हैं कि उन्होंने उनकी शर्ट तो नहीं पहनी लेकिन उनकी शर्ट को काटकर एक रुमाल बना दिया और वह उससे नाक पोछते हुए आ रहे थे।

इसे देख कर ही पता लगता है कि राजकुमार जी कितनी ठाट बाट और एटीट्यूड में रहा करते थे। फिल्मों की तरह असल जिंदगी में भी राजकुमार बिल्कुल सेम ही थे। आप इस किस्से के बारे में जानकर क्या कहना चाहेंगे कि राजकुमार ने यह सही किया था या गलत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *