पुराने जूते बेचकर एक महिला कमा रही है लाखों रुपए महीने, बिज़निस ट्रिक वाकई कमाल है

कहते हैं नौकरी करने का गुण तो हर किसी के अंदर मिल जाता है लेकिन बिजनेस का गुण या कहें बिजनेस का कीड़ा किसी किसी के अंदर ही होता है. और ऐसे हजारों उदाहरण मौजूद हैं. जो बिजनेस के मामले में आज पूरी दुनिया में नाम स्थापित कर चुके हैं.

इन लोगों ने बहुत कम पैसे में बिजनेस की शुरुआत की थी और वर्तमान समय में करोड़ों का टर्नओवर है. एक ऐसी ही महिला है जो पुराने जूतों को बेचकर करोड़ों का व्यापार कर रही हैं. उन्होंने सालों पहले इस व्यापार को बहुत छोटे लेवल पर शुरू किया था लेकिन आज उनका व्यापार काफी अच्छा खासा मुनाफा कमा रहा है.

9 हजार से शुरू किया आज 9 लाख है प्रॉफिट : 

इस महिला ने बताया कि आज से 9 साल पहले इसने पुराने जूतों को खरीदने और बेचने का बिजनेस शुरू किया था. सबसे पहले इस महिला ने सिलेक्टेड जूतों की खरीदारी की थी और उनके रेट अपने हिसाब से फिक्स किए थे और महज 9 हजार रुपये में की गई बिजनेस की शुरुआत की कीमत आज 9 लाख हो चुकी है.

यह महिला टिक टॉक पर अक्सर ऐसे वीडियो शेयर करती रहती है. वहीं इनसे इस बिजनेस की सफलता के राज भी पूछे जाते हैं. इसके साथ ही इस महिला को कई बार सुझाव मिलते हैं कि इसको जूतों के साथ और भी प्रोडक्ट बेचने चाहिए, लेकिन इस पर यह कहती हैं कि यह ज्यादा चीजों पर फोकस करते समय किसी भी चीज पर कॉन्फिडेंट नहीं रह पाती हैं. इसीलिए यह सिर्फ एक समय पर एक ही काम करती हैं.

पुराने जूतों से की लाखों की कमाई :

इस महिला की सफलता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं इस महिला को जूतों के बिजनेस में 100 गुना रिटर्न्स मिले हैं. यानी इन्होने आज से कुछ साल पहले ₹9000 इस बिजनेस में लगाए थे और आज इनके इस बिजनेस की कीमत 9,00000 के करीब पहुंच चुकी है.

यह महिला बताती है कि उसने 9000 में नील जॉर्डन ट्रेनर शूज खरीदें थे जिनकी कीमत काफी ज्यादा है. पुराने शूज को खरीदकर सबसे पहले इनके लुक में बदलाव किया और थोड़ी बहुत इसकी क्वालिटी में बदलाव करके इन्हीं जूतों को इस महिला ने 15000 में बेच दिया,

इससे इन्हें 6000 का फायदा हुआ. इतना ही नहीं यह महिला एक जोड़ी जूतों पर 3 से 4 हजार का बिजनेस आसानी से कर लेती हैं. कहना गलत नहीं होगा सालों पहले चलाई इस महिला की ट्रिक आज इसे अलग ही मुकाम पर लाकर खड़ी कर चुकी है.

इस महिला से प्रेरणा मिलती है कि अगर किसी काम को सच्चे दिल और परिश्रम के साथ किया जाए तो सफलता उसमें मिल ही जाती है. सफलता की पराकाष्ठा कि यह महिला एक जीता जागता उदाहरण है. आज इस महिला की तरह ही पूरी दुनिया में ऐसे तमाम बिजनेसमैन है. जो अच्छा खासा मुकाम साबित कर चुके हैं और उन्होंने छोटे से ही अपने बिजनेस की शुरुआत की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *