बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने नाम का और अपनी एक्टिंग का परचम लहराने वाली प्रियंका चोपड़ा के पति और मशहूर अमेरिकन गायक निक जोनस ने हाल ही में अपनी बीमा’री को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया था। निक ने इंटरनेशनल डायबि’टीज डे पर अपनी बीमारी को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया कि वह पिछले 16 साल से इस बीमारी के साथ जीते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक भी किया।
दरअसल निक जोनस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने इस पोस्ट में अपने जीवन से जुड़ी कुछ बातें शेयर की। उन्होंने बताया कि वह सिर्फ 13 साल के थे जब उन्हें पता लगा कि वह इस बी’मारी से पीड़ित हैं। उनको डा’यबिटी’ज टाइप 1 है। उन्होंने कहा कि मैं बीते 16 साल से इस बीमारी से जूझ रहा हूं और इस से अच्छी तरह से निजात भी पा रहा हूं। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि प्रियंका ने इससे लड़ने में मेरा बहुत साथ दिया है।
निक अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि यह मेरे डाय’ग्नोसिस की 16वी एनिवर्सरी है। मैं सिर्फ 13 साल का था जब अपने भाइयों के साथ खेलते हुए मुझे पेट में दर्द हुआ और मुझे लगा कि मेरे पेट में जरूर कुछ है। फिर डॉक्टर से चेकअप के बाद उन्होंने बताया कि मुझे डा’यबिटी’ज टाइप 1 हैं। इसके बाद ऐसा लगा मानो मेरी पूरी दुनिया ही उजड़ गई हो। लेकिन मैंने सोच लिया था कि मैं इस से हार नहीं मानूंगा और अपने करियर को आगे बढ़ाऊगा और पूरी दुनिया में अपने गानों को मशहूर करूंगा। मेरे पास एक सपोर्टर था जिसने हमेशा मेरा साथ दिया।
निक की इस पोस्ट पर उनके पिता केविन जोनस और पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट कर अपनी भावनाएं दर्शाई। प्रियंका ने दिल वाली आंखें और ताली बजाने वाला इमोजी कमेंट किए।
निक जोनस कहते हैं कि वह प्रियंका के बहुत शुक्रगुजार हैं। उनका मानना है कि आपको अपनी जिंदगी की मुश्किलों से लड़ने के लिए एक अच्छे पार्टनर की जरूरत होती है। जो हमेशा आप को पॉजिटिव सोचने के लिए प्रेरित करें। और प्रियंका बिल्कुल ऐसे इसे ही करती है जिसके लिए मैं प्रियंका को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। बता दें कि दोनों ने साल 2018 में जोधपुर के उमेर भवन में एक दूसरे के साथ शादी की थी।