फिल्म निर्माता राजकुमार हीरानी द्वारा बनाई गई फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धूम मचाई थी। इस फिल्म में मशहूर एक्टर संजय दत्त कि जिंदगी के 37 साल बहुत ही करीब से दिखाए गए थे। बहुत खास एक्टर रणवीर कपूर ने इस फिल्म में संजय दत्त का रोल निभाया और इस फिल्म में संजय दत्त के पिता और उनके रिश्ते को भी बहुत अच्छी दर्शाया गया है।
इस फिल्म में उनके पिता का रोल परेश रावल ने निभाया है जिसको ऑडियंस द्वारा बहुत ही तारीफ मिली है। लेकिन क्या आप जानते हैं परेश रावल को सुनील दत्त की मौ’त से सिर्फ कुछ घंटे पहले ही सुनील दत्त द्वारा भेजी गई एक चिट्ठी मिली थी।
जी हां दोस्तों कुछ समय पहले इंडियन एक्सप्रेस द्वारा हुए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने इस किस्से के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि यह चिट्ठी ही है जिसने मुझे संजू फिल्म को साइन करने के लिए मजबूर किया था। परेश रावल ने ट्विटर पर ट्वीट किया कि सुनील दत्त द्वारा भेजी गई चिट्ठी उन्हें उनके जन्मदिन से ठीक 5 दिन पहले मिली थी। और उसी दिन सुनील दत्त ने इस दुनिया को छोड़ दिया था। उस चिट्ठी का इतना गहरा असर था कि 12 साल बाद यानी साल 2017 में परेश रावल ने इस फिल्म को करने के लिए हां कही थी।
चिट्टी के बारे में बताते हुए परेश रावल कहते हैं कि उस दिन मैं शूटिंग कर रहा था और काफी बिजी था। लेकिन तब हमें पता लगता है कि दत्त साहब यानी सुनील दत्त जी की मृत्यु हो गई है। उसी के बाद मेरी पत्नी का फोन आता है कि उनके लिए एक चिट्ठी आई है जो सुनील दत्त जी ने भेजी है।
परेश रावल हैरान हो गए और पूछा कि यह किस बारे में है। तो उनकी पत्नी बताती हैं कि यह एक जन्मदिन की बधाई की छुट्टी है। परेश रावल उसी वक्त कहते हैं कि मेरा जन्मदिन तो 5 दिन बाद यानी 30 मई को है। लेकिन उनकी पत्नी कहती हैं कि यह जन्मदिन की ही छुट्टी है और वह परेश रावल को चिट्ठी पढ़कर भी बताती हैं। परेश रावल इस बारे में जानकर एकदम हैरान हो जाते हैं।
परेश रावल इसलिए हैरान होते हैं क्योंकि सुनील दत्त से उनकी कोई खास मित्रता नहीं थी। वह कभी भी किसी तीज त्यौहार पर एक दूसरे से मुलाकात नहीं करते थे और ना ही कोई पार्टी अटेंड करते थे। लेकिन फिर भी सुनील दत्त की तरफ से जन्मदिन की चिट्ठी आना उनके लिए बहुत चौका देने वाली बात थी।