टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रूबीना दिलाईक ने अपनी मेहनत के बलबूते पर एक्टिंग की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है ! टीवी इंडस्ट्री के सब पॉपुलर सीरियल “छोटी बहू” में इन्होंने “राधिका” का किरदार निभाया था ! एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े हिट सीरियल में काम किया है ! हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा रही है !
इन तस्वीरों में रूबीना दिलाईक को बेहद सादगी भरे अंदाज में देखा जा सकता है ! बता दें कि रुबीना इन दिनों अपने परिवार के साथ अपने गांव में रह रही हैं ! जहां पर एक्ट्रेस पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों जैसा ही सादगी भरा जीवन बिता रही हैं ! रूबीना दिलाईक ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से अपने गांव से जुड़ी हुई कुछ तस्वीरें शेयर की है ! इन तस्वीरों को देखकर लोग उनकी सादगी की तारीफें करते थक नहीं रहे हैं ! तस्वीरों में एक्ट्रेस को चूल्हे पर खाना बनाते हुए भी देखा जा रहा है ! वहीं पहाड़ी ड्रेस में उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया !
परिवार के साथ बिताए रूबीना ने खूबसूरत पल
बात करें रुबीना के परिवार की तो इन दिनों वह अपने गांव में अपने परिवार के साथ खूबसूरत और सादगी भरे पल बिता रही हैं ! दरअसल रूबीना दिलाईक हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं ! जब भी उन्हें अपने काम से फुर्सत मिलती है ! तो वह अपने गांव अपने परिवार के पास पहुंच जाती हैं ! एक्ट्रेस गांव में पहुंचकर गांव के लोगों की जैसे ही सादगी भरा जीवन जीती हैं ! हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कई तस्वीरें वायरल हो रही है ! जिसमें उन्हें पहाड़ी ड्रेस और सादगी भरा जीवन जीते हुए देखा जा रहा है ! इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो साझा किया है जिसमें एक्ट्रेस चूल्हे के सामने बैठकर खाना पकाती हुई नजर आ रही हैं !वायरल हो रही तस्वीरों में शकरकंद खाती हुई दिखाई दे रही है !
फैंस ने किए दिल जित लेने वाले कमेंट
रुबीना की तस्वीरों का सोशल मीडिया पर आते है उन पर खूबसूरत कमेंट की लाइन्स लग गई ! बात करें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों की तो तस्वीरों पर लोगो के खूबसूरत कमेंट देखने को मिल रहे हैं ! वह एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि “आप क्या खा रही हो ” एक ने कहा कि “ट्रेडिशनल ड्रेस में खूबसूरत लग रही हो इसका अलग ही ग्रेस है” इन तस्वीरों के जरिए यह भी बताया कि वह गांव में अपनी छोटी बहन ज्योतिका दिलाइक कि शादी की में गई है ! उनकी बहन की शादी गांव के रीती रिवाजो के हिसाब से हुई है !
कई रियलिटी शो की रह चुकी है विनर
रूबीना दिलाईक टीवी इंडस्ट्री के सीरियल में ही नहीं बल्कि रियलिटी शो टीवी शान बन चुकी हैं ! बता दें टीवी के रियल्टी शो बिग बॉस और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे बड़े रियलिटी शो के विनर रह चुकी हैं ! सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की काफी लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है !
वही सबसे ज्यादा पॉपुलर शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में रूबीना दिलाईक ने एक किन्नर का किरदार निभाया था ! जिससे उन्हें ‘किन्नर बहू’ के नाम से भी जाना जाता है ! रियलिटी शो में उन्होंने हर एक तरह के शो में अपना नाम बनाया है ! चाहे वह बिग बॉस हो या ‘खतरों का खिलाड़ी’ और डांस शो ‘झलक दिखलाजा’ इससे पता चलता है की रुबीना एक ऑलराउंडर एक्ट्रेस हैं ! फैन भी उन पर दिल खोल कर प्यार लुटाते हैं.