एयरपोर्ट पर गार्ड ने एयरोप्लेन देखने से रोका तो, 5 वीं पास इस शख्स ने घर पर ही बना दिया एरोप्लेन

जीवन में सफल होने के लिए जिद होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक माना जाता है और अगर किसी व्यक्ति के अंदर जिद आ गई तो वह व्यक्ति कुछ भी कर सकता है. जी हां इस बात को सिद्ध कर दिखाया है राजस्थान के एक साधारण से दुकानदार ने, इस साधारण से दुकानदार ने 8 साल की मेहनत से एक एरोप्लेन तैयार कर लिया है और अब यह दुकानदार इस एयरप्लेन को उड़ाने के लिए सरकार से परमिशन मांग रहा है.

कौन है यह दुकानदार

दरअसल, हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वह शख्स राजस्थान के चूरु जिले का निवासी है. इस शख्स का नाम बजरंग है और यह चुरू जिले में ही एक छोटी सी मोबाइल की दुकान चलाता है. बता दें कि बजरंग को बचपन से ही एरोप्लेन देखने का बहुत ज्यादा शौक था और यही कारण है कि वह बचपन में एयरप्लेन देखने के लिए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गया था. हालांकि, वहां के गार्ड ने परमिशन नहीं दिया और इस वजह से बजरंग एरोप्लेन नहीं देख सका और उसी दिन बजरंग ने खुद का एरोप्लेन बनाने का जिद पैदा कर लिया.

8 साल में बना दिया एरोप्लेन

बता दें कि बजरंग के साथी बताते हैं कि बजरंग ने सिर्फ पांचवी तक की पढ़ाई की है लेकिन टेक्नोलॉजी में इसका काफी ज्यादा मन लगता है और यही कारण है कि इसने कुल 8 साल लगाकर 2 सीटर एरोप्लेन का निर्माण कर दिया है और अब बजरंग एरोप्लेन को उड़ाने के लिए सरकार से परमिशन मांग रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस एरोप्लेन को बनाने में बजरंग ने कुल 15 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए हैं और अब ये सरकार से कुछ पैसों की मदद भी मांग रहा है.

इससे पहले भी बना चुका है ड्रोन

आपको जानकर हैरानी होगी कि बजरंग ने पहली बार ऐसा करामात करके नहीं दिखाया इससे पहले भी बजरंग ने कई चीजें बनाई है. जिससे गांव वाले बजरंग पर काफी ज्यादा गर्व महसूस करते हैं. बता दें कि इससे पहले बजरंग ने ड्रोन बनाया था और गांव में उंस ड्रोन को उड़ाकर भी दिखाया था और उस समय पूरे एरिया में बजरंग कानाम काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. हालांकि, एक बार फिर से बजरंग अब चर्चा में नजर आ रहा है. अब देखना यह है कि क्या सरकार बजरंग को इस एरोप्लेन को उड़ाने के लिए परमिशन देती है या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *