नोरा फतेही जहां भी जाती हैं सब को अपना दीवाना बना देती हैं। बीते सालों में उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में जो मुकाम हासिल कर लिया है वह लाजवाब है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय था जब नोरा फतेही कैनेडा में एक वेटर का काम किया करती थी। हाल ही में हुए उनके एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया और यह भी बताया के एक वेटर होते हुए उन्होंने क्या कुछ झेला था।
नोरा फतेही ने सबसे पहले बॉलीवुड में डांस अदाओं के दम पर पहचान बनाने शुरू की थी। वह मशहूर टीवी रिय
लिटी शो बिग बॉस और नच बलिए का हिस्सा भी रह चुकी हैं। जॉन इब्राहिम की फिल्म के गाने दिलबर में उनके बैली डांस ने पूरी दुनिया को उनका दीवाना बना दिया था। धीरे धीरे वह अपने बॉलीवुड करियर में आगे बढ़ती गई और एक के बाद एक हिट गाने देने लगी। उसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया और अभी भी उनका कैरियर बुलंदियों पर चल रहा है।
नोरा फतेही के एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने बीती जिंदगी के बारे में कुछ राज खोले थे। नोरा फतेही ने बताया कि जब वह कनाडा में रहती थी तो 16 से 18 साल की उम्र के दौरान उन्होंने एक वेटर का काम किया था। उनका कहना है कि वहां पर एक कल्चर है कि सभी को अपने टीन एज के दौरान कुछ ना कुछ काम करना पड़ता है जिससे उनकी इनकम में इजाफा होता है।
नोरा ने बताया कि अपनी इनकम को थोड़ा सा बढ़ाने के लिए वह एक वेटर का काम किया करती थी। नोरा ने बताया की उन्हें उस समय बहुत सी मुश्किलें झेलनी पड़ती थी। अक्सर ही कस्टमर उनसे बुरा बर्ताव किया करते थे जिसके बाद उन्हें काफी बुरा लगता था। जिंदगी का वह समय उनके लिए काफी मुश्किल था।
उनका कहना है कि एक वेटर बनना कोई आसान काम नहीं होता है। एक वेटर में बहुत से गुण होने चाहिए जैसे उसे सुंदर होना पड़ता है, उसे स्मार्ट बनना पड़ता है और उसे अच्छे से बात करने का तरीका भी सीखना पड़ता है। गुस्सा करना तो उसने मिजाज में बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
इसके बाद नोरा से यह भी पूछा गया कि एक खाने का शौकीन होने के साथ-साथ वह अपने फिगर को कैसे मेंटेन करती हैं। नोरा ने कहा कि जिस कल्चर से वह आती हैं उस कल्चर में लड़कियों का पतला होना बिल्कुल पसंद नहीं किया जाता है। वहां पर लड़कियों को हमेशा भरे शरीर में और कर्वी बॉडी के साथ देखना पसंद किया जाता है। इसलिए वह हमेशा खाने का शौकीन होते हुए हेल्दी रहना पसंद करती हैं।