अपने बेहतरीन डांसिंग के वजह से बॉलीवुड में हमेशा चर्चा में रहने वाली नोरा फतेही अपनी शानदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती है. नोरा फतेही बॉलीवुड की काफी खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाती हैं और नोरा फतेही ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए हैं.
यूं तो नोरा फतेही दिखने में काफी खूबसूरत और शांत स्वभाव की अभिनेत्री लगती है लेकिन नोरा फतेही काफी गुस्से वाली अभिनेत्री मानी जाती हैं और एक बार तो इन्होंने गुस्से में अपने ही को-स्टार से लड़ाई कर ली थी और गुस्से में इन्होंने अपने को-स्टार की जमकर पिटाई भी कर दी थी. जी हां इस बात का खुलासा हाल ही में खुद नोरा फतेही ने किया है.
जब नोरा ने अपने साथी-स्टार को मारा जोरदार थप्पड़
द कपिल शर्मा शो टीवी की दुनिया का काफी पॉपुलर शो माना जाता है. इस शो में अक्सर सेलिब्रिटी अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए जाते हैं. ऐसे में हाल ही में नोरा फतेही बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म जिसका नाम एन एक्सएन हीरो है इसकी प्रमोशन करने पहुंची थी. इस दौरान नोरा फतेही ने कपिल शर्मा के साथ खूब ज्यादा मस्ती की और उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई खुलासे कर दिए. इस दौरान नोरा फतेही ने बताया कि उन्होंने आज तक गोलगप्पे नहीं खाए हैं.
बता दें कि द कपिल शर्मा शो में नोरा फतेही ने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे करते हुए उन्होंने एक ऐसी बातें बता दी जिसको सुनने के बाद से हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, नोरा फतेही ने बताया कि एक बार वह बांग्लादेश में अपने एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी और इस दौरान उनकी लड़ाई उनके ही को-एक्टर से हो गई थी और उन्होंने अपने को-एक्टर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.
जिसके बाद उनके को-एक्टर ने भी गुस्से में उनके बाल नोच लिए थे. नोरा फतेही ने बताया कि यह लड़ाई काफी ज्यादा बड़ी लड़ाई हो गई थी जिसके बाद इस लड़ाई को सुलझाने के लिए डायरेक्टर को बीच में आना पड़ा था.