देश में जब कोरोना महामारी बढ़ने लगा था तो इस दौरान लॉकडाउन लगा दिया गया था और लॉकडाउन में सबसे ज्यादा दिक्कत गरीबों को सहनी पड़ी थी. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान गरीबों के खाने के लाले पड़ गए थे. इतना ही नहीं कई गरीबों को तो कई कई रात भूखे बिताने पड़े थे.
हालांकि, इस दौरान कई लोगों ने तमाम तरह के आईडिया लगाकर गरीबों की मदद करने की कोशिश की थी और कई गरीबों का पेट भरा था और लॉकडाउन के बाद से सरकार से लेकर तमाम लोग अपने स्तर से अब गरीबों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं और ऐसा ही काम नोएडा का रोटी बैंक कर रहा है जो लगभग 10 हजार घरों की मदद से लाखों गरीबों का पेट भरने का काम कर रहा है.
कहां से आया रोटी बैंक का आईडिया :
दरअसल, यह आईडिया सबसे पहले नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट इंजीनियर मुकेश के दिमाग में आया था. जिसके बाद मुकेश वैश्य ने नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी बृजेश और अमित गुप्ता के सामने यह आईडिया रखी थी और इन लोगों को यह आईडिया काफी ज्यादा पसंद आया था.
जिसके बाद से इस आइडिया को मंजूरी मिल गई. इतना ही नहीं यह आईडिया अब काम कर गया है और इस आईडिया के वजह से लाखो गरीबों का पेट भर रहा है. इस आइडिया को मंजूरी मिलने के बाद से नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी विभिन्न सेक्टरों से रोटीयां उठाते हैं और समुदाय किचन के मदद से जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं.
रिपोर्ट की माने तो नोएडा के 42 सेक्टर और सामुदायिक घरों को मिलाकर कुल 10 हजार घरों में यह रोटियां बनती हैं और यहां से एक समुदाय किचन के मदद से लाखों लोगों तक पहुंचाए जाते हैं. इतना ही नहीं इस रोटी बैंक ने रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. दरअसल, इस रोटी बैंक की शुरुआत 12 अप्रैल को हुई थी
और मात्र 25 दिनों में ही इस रोटी बैंक में 5 लाख रोटी जुटाने का काम किया है. जब इस रोटी बैंक की शुरुआत की गई थी तो पहले दिन सेक्टर 78 से 400 से ज्यादा रोटियां बन कर आई थी. हालांकि, पहले दिन के इस अच्छी शुरुआत के बाद से काफी लोगों ने इस में उत्सुकता दिखाई और धीरे-धीरे सेक्टरों को भी संख्या बढ़ती गई
और रोटियों की भी संख्या बढ़ते गई. मीडिया रिपोर्ट की माने तो नोएडा प्राधिकरण लगभग 42 सेक्टरों और अन्य सेक्टरों से रोटिया इकट्ठा करके टैंपू या रिक्शा की मदद से समुदाय किचन में पहुंचाते हैं और वहां से जरूरतमंदों के घर पहुंचाया जाता है. इस रोटी बैंक के आइडिया के वजह से आज लाखों लोग इसका फायदा उठा रहे हैं
और गरीबों को इस रोटी बैंक की मदद से काफी ज्यादा फायदा हो रहा है. इतना ही नहीं लोग नोएडा प्राधिकरण के इस शानदार कदम की काफी ज्यादा सराहना कर रहे हैं. इतना ही नहीं उनके इस शानदार कदम में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आपको यहां यह भी बता दे कि सोशल मीडिया पर इन दिनों नोएडा प्राधिकरण की जमकर तारीफ हो रही है. लोग नोएडा प्राधिकरण के इस कदम से काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर इनकी इस कदम के लिए खूब ज्यादा सराहना कर रहे हैं और तो और अपील कर रहे हैं कि हर एक शहर में ऐसे कदम उठाने की जरूरत है ताकि कोई भी गरीब भूखा ना मरे.