भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का (Bhojpuri Film Industry) जाना माना नाम दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua) ने अपनी एक्टिंग और मेहनत के दम पर आज वह मुकाम हासिल कर लिया है जहां तक जाने के लिए हर किसी का सपना होता है! निरहुआ एक ऐसे कलाकार हैं जो अपने संगीत और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं! और सभी लोगों ने निरहुआ के वीडियो सॉन्ग (Nirahua Video Song) भी देखे होंगे जिसमें उन्होंने अपनी जबरदस्त! इसी वजह से आज निरहुआ को किसी की पहचान की जरूरत नहीं है!
निरहुआ की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है और सभी लोग निरहुआ की एक्टिंग और उनकी डायलॉगबाजी से लेकर उनके डांस को बेहद पसंद करते हैं! निरहुआ के फैन उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं! वही आपने ज्यादातर देखा ही होगा कि दिनेश लाल यादव अमरपाली दुबे के साथ ही वीडियो सॉन्ग और फिल्मों में ज्यादातर नजर आते हैं! और कई लोगों को भी निरहुआ आम्रपाली दुबे की जोड़ी काफी पसंद आती है! इन दोनों की केमिस्ट्री देख लोग एक्साइटेड रहते हैं कि और सोचते हैं कि आखिर आम्रपाली दुबे ही निरहुआ की रियल लाइफ पत्नी है!
दिनेश लाल यादव की रियल लाइफ पत्नी….
लेकिन अपने आर्टिकल में आप सभी लोगों को यह बताने वाले हैं कि अमरपाली दुबे निरहुआ की रियल लाइफ पत्नी नहीं है! ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि अमरपाली दुबे और निरहुआ दोनों हस्बैंड वाइफ है! लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निरहुआ की रियल लाइफ पत्नी का नाम मंशा देवी (Mansha Devi) है जिसके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम आदित्य और अदिति है! निरहुआ अपनी पत्नी (Nirhua Real Life Wife) और बीवी बच्चों से बेहद प्यार करते हैं!
दिनेश लाल यादव की फिल्में….
दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री में आने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री हो कई हिट फिल्में देकर पूरी इंडस्ट्री का नाम रोशन किया है! निरहुआ की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है निरहुआ की फिल्मों के नाम बताने वाले हैं जिसमें सबसे पहला नाम निरहुआ हिंदुस्तान, निरहुआ हिन्दुस्तानी 2, राजा बाबु, निरहुआ रिक्सा वाला, परिवार,गंगा जमुना सरस्वती, बॉर्डर, दूल्हा हिन्दुस्तानी, सिपाही, खिलाड़ी, जय वीरू, पटना से पाकिस्तान जैसे बहुत सारे फिल्म में निरहुआ ने अपना किरदार निभाया है!