केजरीवाल का बड़ा ऐलान अब सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी मुफ्त में बिजली जो…

साल 2012 में अरविंद केजरीवाल द्वारा बनी आम आदमी पार्टी 2014 से केंद्रीय शासित प्रदेश दिल्ली में राज कर रही हैं। कहा जाता है कि जबसे है पार्टी सत्ता में आई है इन्होंने कुछ अच्छे काम किए हैं। इनके अच्छे काम में सबसे बढ़िया उनके एजुकेशन सिस्टम यानी स्कूल सिस्टम और दूसरी तरफ हॉस्पिटल सिस्टम को देखा जाता है।

आपको बता दें कि इसी के साथ दिल्ली की स’रकार दिल्ली के रहने वालों को कुछ फ्रीबीज यानी सब्सिडी के रूप में मुफ्त चीजें भी देती हैं। जैसे कि बिजली दिल्ली स’रकार मुफ्त में देती हैं। लेकिन इसकी शर्त उन्होंने यह रखी है कि प्रतिमाह आपकी 200 यूनिट से कम बिजली होनी चाहिए तभी आप को बिजली मुफ्त में मिलेगी यानी अगर आप 200 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करते है तो आपका बिल ही जनरेट नहीं किया जाएगा। अगर 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च होती है तो आपका बिल बना दिया जाएगा। ऐसा दिल्ली सरका’र ने उनके हिसाब से आम आदमी के लिए किया है जो उस बिल को भरने में असमर्थ हो।
हम आपको बता दें कि अब दिल्ली सरका’र कुछ नए नियमों के साथ पेश होना चाहती है। इसके बारे में खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक वीडियो के जरिए ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि बिजली सब्सिडी को लेकर अब एक नया रूल आने वाला है। जिसके तहत अब सभी नागरिकों से पूछा जाएगा कि क्या आप बिजली सब्सिडी लेना चाहते हैं या नहीं। अगर वह नागरिक हां करते हैं तभी उनको बिजली सब्सिडी दी जाएगी वरना उनका आमतौर पर उतना ही बिल जनरेट किया जय करेगा जितनी बिजली वह खर्च करेंगे।
इस नियम के बारे में बताते हुए केजरीवाल जी ने वीडियो में कहा है कि ऐसा वह इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनको कई सुझाव आते हैं और शिकायत भी आती हैं। कई लोग उनको पत्र में लिखते हैं कि वह बिल भरने में समर्थ हैं और बिजली सब्सिडी नहीं लेना चाहते हैं। इसी के चलते दिल्ली सरका’र यह न्याय नियम लाने जा रही है जिसमें वह नागरिकों से 1–1 कर के पूछेगी कि उन्हें बिजली सब्सिडी चाहिए या नहीं। केजरीवाल जी ने कहा है कि यह नियम जल्द ही आने वाले समय में लागू कर दिया जाएगा।
तो दोस्तों अगर आप दिल्ली के नागरिक हैं और 200 यूनिट से कम बिजली खर्च करते हैं। और बिजली सब्सिडी भी लेना चाहते हैं तो भविष्य में सरकार द्वारा पूछे जाने पर सब्सिडी के लिए हां ही कर दीजिएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *