बॉलीवुड में कई अभिनेताओं ने काम किया है। कुछ बहुत मशहूर हुए तो कुछ फ्लॉप रह हुए। वहीं दूसरी तरफ कुछ अभिनेता ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने सालों और दशकों के लिए अपनी पहचान सुपरहिट बनाकर छोड़ दी उन्हीं में से एक है हमारे चाहिते गोविंदा। गोविंदा ने बॉलीवुड में कॉमेडी का ऐसा लेवल सेट किया कि आज भी जब बॉलीवुड में कॉमेडी का नाम लिया जाता है तो वहां गोविंदा की जिक्र जरूर होता है। गोविंदा ने कुल 150 से भी ज्यादा फिल्में की हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं उनकी कितनी कमाई है और वह कितनी संपत्ति के मालिक है।
शुरुआती जिंदगी
गोविंदा का जन्म दिसंबर साल 1963 में मुंबई में ही हुआ था। उनका पूरा नाम गोविंद अरुण आहूजा है। वह अपने 6 बहन भाइयों में सबसे छोटे हैं इसलिए उन्हें चीची के नाम से भी जाना जाता है। गोविंदा ने अपने स्कूल की पढ़ाई मुंबई से ही की थी और कॉलेज डिग्री भी उन्होंने कॉमर्स की फील्ड में मुंबई के एक कॉलेज से ही हासिल की है।
बॉलीवुड में एंट्री
दोस्तों आप में से कई लोगों को पता नहीं होगा लेकिन गोविंदा के पिता एक फिल्म निर्माता ही हुआ करते थे। एक फिल्म में घाटे के चलते उन्होंने इस फील्ड को छोड़ दिया था। लेकिन गोविंदा को तो एक हीरो ही बनना था। इसके चलते साल 1986 में गोविंदा की पहली फिल्म ’इल्जाम’ आई जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट हुई थी।
सफलता का सफर
पहली ही फिल्म में सुपरस्टार बनने वाले गोविंदा को बहुत सी ऐसी फिल्में मिली जिसमें उनको उस समय के टॉप एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। साल 1990 में उन्होंने उस समय के सुपरस्टार अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ ’आवारगी’ फिल्म में काम करने का मौका मिला। यह फिल्म भी बहुत हिट हुई थी। इसके बाद उनकी दोस्ती डेविड धवन से हुई जिनके आने के बाद गोविंदा की पूरी लाइफ ही बदल गई।
दोनों ने मिलकर बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्म का मानी दौर ही चला दिया था। राजा बाबू, कुली नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां जैसी टॉप कॉमेडी फिल्म जिन्होंने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर राज किया। आपको बता दें कि ग़दर एक प्रेम कथा और देवदास दोनों फिल्में पहले गोविंदा को ही ओफिर करी गई थी लेकिन उन्होंने ठुकरा दी थी। आगे चलकर वह फिल्म इतनी हिट हुई कि गोविंदा को बहुत पछतावा हुआ था। उनकी आखिरी सुपरहिट फिल्म सलमान के साथ ’पार्टनर’ रही है उसके बाद उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हुई।
गोविंदा की फैमिली
गोविंदा के पिता अरुण आहूजा खुद एक फिल्म डायरेक्टर रह चुके हैं। गोविंदा के दो भाई और तीन बहन है। गोविंदा की शादी सुनीता अहूजा से हुई थी और दोनों के एक बेटा और एक बेटी है। बेटी का नाम टीना आहूजा और बेटे का नाम यशवर्धन अहूजा है।
गोविंदा की कमाई
दोस्तों आपको बता दे गोविंदा एक फिल्म करने के 5 करोड रुपए चार्ज करते हैं और उसके साथ फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा भी मांगते हैं। ब्रांड के प्रमोशन से भी उनकी काफी कमाई होती है। एक ब्रांड को प्रमोट करने के लगभग 3 करोड रुपए लेते हैं। उन्होंने अलग-अलग चीजों में लगभग ₹30 करोड़ इन्वेस्ट भी किया हुआ है उससे भी उनकी काफी कमाई होती है।
गोविंदा की कुल संपत्ति
गोविंदा का मुंबई में एक आलीशान घर है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में है। उनको कारों का भी बहुत शौक है। जिसके चलते उनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस, मर्सिडीज, रेंज रोवर जैसी करोड़ों की महंगी कारें शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक गोविंदा की कुल संपत्ति लगभग 180 करोड रुपए बताई जाती है।