बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर किसी परिचय की मोहताज नहीं है। नम्रता शिरोडकर साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी हैं। आपको बता दें कि साल 1993 में नम्रता भारत के तरफ से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची थी हालांकि सवाल जवाब वाले राउंड के बाद से इस प्रतियोगिता से इनको बाहर कर दिया गया था इन दिनों इसी सवाल जवाब वाले राउंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
नम्रता ने दिया था ऐसा जवाब
बता दें कि नम्रता शिरोडकर साल 1993 में हुए मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सवाल जवाब वाले राउंड तक पहुंच गई थी। लेकिन इस राउंड के बाद इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसको देखकर लोग कह रहे हैं कि नम्रता अपने बेकार जवाब के वजह से इस प्रतियोगिता से बाहर हुई थी।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियों में देखा जा सकता है कि इस प्रतियोगिता के दौरान इस प्रतियोगिता के जज नम्रता से पुछ रहे हैं कि अगर आपको हमेशा अपने जीवन में जिंदा रहने का मौका मिले तो आप क्या करेंगी और क्यों करेंगी? इस सवाल के जवाब में नम्रता ने कहा कि मैं हमेशा जिंदा नहीं रहना चाहती हुँ क्योकिं मुझे लगता है कि हमेशा कोई भी जिंदा नहीं रह सकता है। नम्रता का जवाब जजेज को पसंद नहीं आया था और यही कारण है कि इस प्रतियोगिता में 6वें नंबर पर ही इनका सफर खत्म हो गया था।
लोगों ने उड़ाया नम्रता का मजाक
इन दिनों सोशल मीडिया पर नम्रता का यह वीडियो देखकर लोगों ने इनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने तो यह तक कह दिया कि इन्होंने इस सवाल का जवाब अच्छे से नहीं दिया और अपने इसी मुर्खता के वजह से इनको इस प्रतियोगिता में हार का सामना करना पड़ा था।