पूरे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर और रईस परिवार के मालिक मुकेश अंबानी को तो भारत का हर शख्स जानता है। हाल ही में मुकेश अंबानी श्री कृष्णा जी के दर्शन करने केरला के गुरुवायूर मंदिर गए थे। उनके साथ उनके छोटे बेटे अनंत की होने वाली पत्नी यानी उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी गई थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने मंदिर में 1.5 करोड़ रुपए का चंदा दिया।
मुकेश अंबानी, 65, गुरुवायुर मंदिर में श्री कृष्ण जी के दर्शन करने गए थे। साथ ही उन्होंने मंदिर के हाथी चिंतनमरक्षण और बलरमन को अपनी प्रार्थनाएं भी बताई। उन्होंने अपने परिवार के साथ मंदिर के अंदर वाले हिस्से स्वप्नम पर घी भी अर्जित किया।
मंदिर के ट्रस्ट का कहना है कि मुकेश अंबानी जी की दी गई चंदे की रकम यानी डेढ़ करोड रुपए अब तक का किसी भी भक्त द्वारा दिया गया सबसे बड़ा चंदा है।
गुरुवायुर मंदिर के चेयरमैन डॉ वी के विजयन का कहना है कि मंदिर के दर्शन करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी ने कनिका (यानी चंदे) के रूप में एक चेक दिया। डॉ वी के विजयन आगे बताते हुए कहते हैं कि जब उन्होंने चेक खोला तो देखा कि उस चेक पर लिखी गई रकम 1 करोड़ 51 लाख रुपए थी। उनका कहना है कि गुरुवायूर मंदिर में यह चंदे का रकम आज तक किसी भी वक्त द्वारा दिए गए चंदे में से सबसे बड़ा है।
डॉ विजयन ने कहां की मुकेश अंबानी इस चंदे को अन्नदानम यानी भूखों को खाना खिलाने के लिए इस्तेमाल करने की इच्छा जताई है।