मिथुन चक्रवर्ती ना सिर्फ एक मशहूर एक्टर हैं बल्कि एक जबरदस्त डांसर भी हैं। उनकी डांसिंग का तो हर कोई दीवाना है। हमारे देश में मिथुन को बहुत इज्जत मिली है। और मिले भी क्यों ना उन्होंने अपने प्रोफेशन के साथ-साथ इंसानियत के तौर पर भी बहुत अच्छे काम किए हैं। इन्हीं में से एक उनकी बेटी के रूप में यानी दिशानी चक्रवर्ती के रूप में देखा जा सकता है।
जी हां दोस्तों आपको बता दें की मिथुन की बेटी दिशानी उनकी अपनी बेटी नहीं है बल्कि उन्होंने उसे गोद लिया था। और गोद भी उन्होंने किसी अनाथालय से नहीं बल्कि वह उन्हें एक कचरे के डब्बे में मिली थी। तो चलिए आपको बताते हैं मिथुन और उनकी बेटी की पूरी कहानी।
दरअसल साल 1989 में मिथुन ने योगिता से शादी की थी। दोनों के 3 बच्चे भी हैं। इनके अलावा उनकी एक बेटी है जिसको उन्होंने गोद लिया था। दरअसल दिशानी के पैदा होते ही उसके असली मां-बाप उसे कचरे के डब्बे में छोड़ गए थे और बाद में उसे मिथुन चक्रवर्ती ने गोद ले लिया। उनके इन कामों के लिए उन्हें गोल्डन हारटेड मैन भी कहा जाता है।
बताया जा रहा है कि दिशानी जल्द ही बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली है। देखा जाए तो दिशानी को एक चांदी के चम्मच को लिए पैदा होने वाली लड़की नहीं कहा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे समा’ज में यह मान्यता पहले से ही चली आ रही है कि बेटों को हंसी खुशी अपनाया जाता है और बेटियों को त्याग दिया जाता है। बदकिस्मती से दिशानी भी उन्हीं में से एक बेटी हो गई जिसको उसके मां-बाप ने पैदा होते ही त्याग दिया था।
हुआ कुछ यूं था कि मुंबई के एक जगह पर एक कचरे के डब्बे में एक छोटी सी बच्ची को उसके मां-बाप छोड़ गए थे। जिसके बाद उस लड़की के रोने और चिल्लाने से उसके बारे में आसपास के लोगों को पता लगा। लेकिन उस लड़की की किसी ने भी मदद नहीं करी। कुछ न्यूज़ रिपोर्टर ने उस बच्ची की मदद करी और उसको संभाला। वही जब मिथुन ने उस बच्चे के बारे में समाचार में पढ़ा तो जल्द ही उन्होंने यह फैसला ले लिया कि वह उस बच्ची को गोद लेंगे।
मिथुन ने जब योगिता से इस बारे में बात की तो योगिता भी बच्ची को गोद लेने की बात पर मंजूर हो गई और दोनों ने जल्द ही सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर बच्ची को गोद ले लिया। यह सब होने के बाद जैसे ही उन्होंने बच्ची को गोद में लिया वह दोनों बहुत खुश हो गए।
आपको बता दें कि मिथुन और योगिता ने कभी भी दिशानी और अपने बाकी तीन बच्चों में कोई भेदभाव नहीं किया है। उन्होंने चारों बच्चों को एक ही तरह से पाला और एक ही तरह की परवरिश की। दिशानी को ना सिर्फ अच्छी शिक्षा मिली बल्कि इस समय वह न्यू यॉर्क फिल्म अकैडमी से अपनी एक्टिंग का कोर्स पूरा कर रही है और जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी में हैं।
दोस्तों इस किस्से के बारे में जानकर ऐसा कहा जा सकता है कि मिथुन जैसे लोग ही हैं जो इस समाज में एक मिसाल कायम करते हैं।