टीवी के दुनिया के सबसे पॉपुलर शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शामिल है। यह शो साल 2008 में शुरू हुआ था और यह शो पीछले 14 सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो का हर एक किरदार लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है। इस शो में सबसे ज्यादा पॉपुलर किरदार दयाबेन और जेठालाल का किरदार है। दयाबेन के किरदार में पहले अभिनेत्री दिशा वकानी नज़र आती थी और इस किरदार से एक्ट्रेस दिशा वकानी को काफी ज्यादा लोकप्रियता हांसिल हुआ था।
2017 में दिशा वकानी ने छोड़ दिया था यह शो
बता दें कि अभिनेत्री दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से शुरूआती दिनों से ही जुड़ी हुई हैं। हालांकि, साल 2017 में प्रगनेंट होने के वजह से दिशा ने इस शो को अलविदा कह दिया था। इस शो में दिशा, दयाबेन यानी जेठालाल की पत्नी के किरदार में नज़र आती थी। दिशा भले ही इस शो को छोड़ चुकी हैं लेकिन लोग आज भी इन्हें दयाबेन के नाम से ही बुलाते हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको दिशा वकानी के रियल लाइफ के जेठालाल से मिलाने वाले हैं।
साल 2015 में दिशा ने रचाई थी शादी
बता दें कि दिशा वकानी ने अपने पर्सनल लाइफ में साल 2015 में मयूर पड़िया के साथ शादी रचाई थी। मयूर पड़िया पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। दिशा वकानी और मयूर पड़िया की पहली मुलाकात किसी काम के सिससिले में ही हुई थी और पहली मुलाकात में ही मयूर पड़िया दिशा वकानी से प्यार कर बैठे थे।
धूमधाम से रचाई थी शादी
पहली मुलाकात के बाद दिशा और मयूर एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गया। शादी से पहले दिशा वकानी और मयूर पड़िया ने एक दूसरे को काफी दिनों तक डेट किया था। हालांकि, इस कपल ने साल 2015 में एक दुसरे के साथ शादी रचा लिया था। दिशा और मयूर ने काफी धूमधाम से अपनी शादी रचाई थी। इनकी शादी में टीवी के दुनिया के कई बड़े बड़े सितारों ने शिरकत की थी।
दो बच्चों के माता-पिता हैं ये कपल
शादी के बाद साल 2017 में दिशा वकानी पहली बार मां बनी थी। साल 2017 में दिशा ने एक बटी को जन्म दिया था जिसका नाम स्तुति पड़िया है। इसके बाद दिशा साल 2022 में फिर से मां बनी थी इस दौरान दिशा ने एक बेटे को जन्म दिया था।