मीनाक्षी शेषाद्री बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। मीनाक्षी शेषाद्री ने 80 और 90 के दशक में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल किया था। 80 और 90 के दशक में सबसे ज्यादा किसी एक्ट्रेस ने हिट फिल्में दी थी तो वह कोई और नहीं बल्कि वह एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री ही थी। हालांकि जब मीनाक्षी अपने करियर में पीक पर चल रही थी तभी उसी दौरान मीनाक्षी ने बॉलीवुड से अलविदा ले लिया था।
मिस इंडिया का जीत चुकी हैं खिताब
मीनाक्षी शेषाद्री का जन्म झारखंड राज्य के धनबाद में 16 नवंबर 1963 को हुआ था। मीनाक्षी शुरू से ही पढ़ने में तेज थी और यह बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनने का सपना देख रही थी। यही कारण है कि मीनाक्षी ने मात्र 19 साल की उम्र में ही मिस इंडिया कांस्टेंट में हिस्सा लिया था और साल 1981 में मीनाक्षी ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था।
मिस इंडिया का खिताब मिलते ही बदल गई जिंदगी
बता दें कि मीनाक्षी को मिस इंडिया का खिताब मिलने के बाद से इनकी जिंगदी बदल गई। इस खिताब को हासिल करने के बाद से इनको बॉलीवुड फिल्म पेंटर बाबू का ऑफर मिला और इन्होंने इस फिल्म को किया। और पहली ही फिल्म से लोगों के दिलो में अपनी एक अलग ही पहचान हासिल करने में कामयाब हो गई।
कुमार सानु के साथ अफेयर को लेकर बटोरा खुब ज्यादा सुर्खिया
बता दें कि फिल्म जुर्म के एक गाने के दौरान कुमार सानु से मीनाक्षी की मुलाकात हुई थी और इसके बाद इन दोनों के बीच दोस्ती बढ़ने लगी और देखते ही देखते यह दोनों सितारें एक दुसरे के साथ रिश्ते में भी आ गए। हालांकि बाद में कुल 3 सालों तक एक दुसरे के साथ रिश्ते में रहने के बाद इन दोनों ने एक दुसरे के साथ ब्रेकअप कर लिया था लेकिन इस रिश्ते के वजह से इन दोनों ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी।
करियर के पीक पर छोड़ दिया था बॉलीवुड
मीनाक्षी ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 15 सालों तक काम किया था और इन 15 साल में इन्होंने कुल 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। मीनाक्षी के जीवन की सबसे सफल फिल्म घातक को माना जाता है यह फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के रिलीज होने से एक साल पहले ही मीनाक्षी ने शादी रचाई थी और इस फिल्म के रिलीज होने के एक साल बाद मीनाक्षी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। दरअसल साल 1997 में मीनाक्षी अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई और इसके बाद इन्होंने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया।