मल्लिका शेरावत को बॉलीवुड में उनके बोल्ड अंदाज़ के लिए जाना जाता है। वह काफी हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उन की सबसे हिट फिल्म म’र्ड’र जिसमें वह इमरान हाशमी के साथ काफी बोल्ड अंदाज में नजर आई थी। हालांकि पिछले काफी समय से वह बॉलीवुड से गायब ही रही हैं लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा मानना है कि आने वाले कुछ समय में वह एक वेब सीरीज का हिस्सा होने वाली है।
दोस्तों आपको बता दें कि मल्लिका शेरावत ने अपने एक्टिंग करियर में बहुत लंबा सफर पूरा किया है। हाल ही में हुए उनके एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैसे उनकी फैमिली से उन्होंने अपने मनचाहे करियर को चुनने के लिए एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी थी। यहां तक कि उनके पिता ने उन्हें हमेशा के लिए पराया भी कर दिया था। मशहूर एक्ट्रेस ने उनके नाम के सरनेम के बारे में भी खुलासा किया कि यह उनके पिता का नहीं बल्कि उनकी माता का सरनेम है।
अपने करियर के शुरुआती दौर में उनकी फैमिली के विरोध को याद करते हुए उन्होंने बताया कि हमेशा से उनके फैमिली में लड़का और लड़की में भेद किया जाता था। उन्हें उनके भाई से कम आजादी दी जाती थी। उनके पिता ने उनके एक्टिंग करियर को लेकर बहुत ज्यादा विरोध किया था। एक्ट्रेस ने आगे बताते हुए कहा कि वह जल्द ही सोसाइटी से जुड़े इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए विवेकानंद की किताबें पढ़ने लग गई थी। लेकिन जब उन्हें कोई भी रास्ता ना दिखा तो वह घर से भाग गई थी।
इंटरव्यू में मल्लिका ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर भी बहुत से खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि कैसे उनसे उन्हें मिली हुई फिल्में छीन ली गई थी। उनका कहना था कि कभी किसी की गर्लफ्रेंड तो कभी किसी की भतीजी को उनका रोल दे दिया जाता था। जिस कारण काफी बड़े रोल और काफी बड़ी फिल्में उनके करियर से मिस हो गई थी।