बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मलाइका अरोड़ा आज किसी परिचय या पहचान की मोहताज नही हैं. मलाइका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है. मलाइका अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोस शेयर करती रहती हैं.
2017 में अरबाज खान से लिया था तलाक
बता दें कि मलाइका ने साल 1998 में बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ शादी रचाई थी. हालांकि, कुल 19 साल बाद यानी साल 2017 में मलाइका ने अरबाज खान से तलाक ले लिया था. अरबाज से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. लेकिन इनका रिश्ता अरबाज खान के साथ आज भी काफी अच्छा माना जाता है और यह दोनों अपने बेटे के वजह से आए दिन मिलते रहते हैं.
प्रेगनेंसी के दौरान करते थे फोर्स- मलाइका अरोड़ा
बात दें कि मलाइका और अरबाज खान के तलाक को आज 5 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन यह दोनों अक्सर अपने शादी से जुड़ी चीजे शेयर करते रहते हैं. दरअसल, एक बार मलाइका ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इन्हें काम करना काफी ज्यादा पसंद है ऐसे में जब यह प्रेग्नेंट थी तभी अपने काम पर काफी ज्यादा ध्यान देती थी.
इतना ही नहीं इस इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने बताया कि अरबाज भी मुझे बहुत ज्यादा स्पोर्ट करते थे और वो हमेशा मेरी काम की तारीफ करते थे. मैंने प्रेगनेंसी के दौरान भी खूब सारा काम किया है और पैसे कमाए हैं. अरबाज भी मुझे काम करने से नहीं रोकते थे बल्कि वो मुझे काम के लिए मोटिवेट करके फोर्स भी करते थे. मलाइका ने आगे कहा कि मुझे आज भी खाली बैठना अच्छा नहीं लगता है ऐसे में मैं अक्सर कुछ ना कुछ काम करती रहती हूं.