हमारा समाज काफी तेजी से बदल रहा है और हमारे समाज पहले के मुकाबले इस समय काफी ज्यादा बदल भी चुका है. हमारे समाज में पहले महिलाओं को काम करने की आजादी नहीं थी. लेकिन आज महिलाएं पुरुषों के साथ कदम पर कदम मिलाकर हर एक क्षेत्र में काम कर रही हैं. कहना गलत नहीं होगा कि कई क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों से आगे भी निकल चुकी हैं. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको भारत के उन 5 रेलवे स्टेशनों के बारे में बताने वाले हैं जिनको सिर्फ महिलाएं चलाती हैं. यानी इन स्टेशनों पर हर क्लास के वर्कर के रूप में सिर्फ महिलाएं काम करती हैं.
मुंबई, माटुंगा रेलवे स्टेशन
मुंबई में स्थित माटुंगा का रेलवे स्टेशन भारत का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है. जहां की सारी कर्मचारियां महिलाएं ही हैं. बता दें कि इस रेलवे स्टेशन का नाम गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में साल 2018 में दर्ज हुआ था और मार्च 2017 से ही इस स्टेशन वर्करों के रूप में सिर्फ और सिर्फ महिलाएं काम कर रही हैं. इस रेलवे स्टेशन पर कुल 11 कर्मचारी हैं और यह सारी कर्मचारी महिलाएं ही हैं.
जयपुर, गांधी नगर रेलवे स्टेशन
राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित गांधी नगर रेलवे स्टेशन मुंबई में स्थित माटुंगा का रेलवे स्टेशन के बाद दूसरा ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां पर सिर्फ और सिर्फ महिलाएं कर्मचारी के रूप में काम करती हैं. यह रेलवे स्टेशन मुंबई में स्थित माटुंगा का रेलवे स्टेशन से काफी ज्यादा बढ़ा है. इस रेलवे स्टेशन पर हर रोज लगभग 7000 से ज्यादा यात्री आते है. बता दे कि इस रेलवे स्टेशन पर कुल 40 महिला कर्मचारी काम करते हैं.
अजनी रेलवे स्टेशन
अजनी रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र में स्थित है और यह महाराष्ट्र का दूसरा ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां पर कर्मचारियों के रूप में सिर्फ महिलाएं अपना सेवा प्रदान करती हैं और यह रेलवे स्टेशन भारत का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन माना जाता है. इस रेलवे स्टेशन पर काफी ज्यादा यात्री आते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस रेलवे स्टेशन पर हर रोज 6000 से ज्यादा यात्री आते हैं. इस रेलवे स्टेशन पर 22 महिला कर्मचारियों के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रही हैं.
मणिनगर रेलवे स्टेशन
मणिनगर रेलवे स्टेशन अहमदाबाद में स्थित है और यह रेलवे स्टेशन देश का चौथा ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां पर कर्मचारी के रूप में सिर्फ और सिर्फ महिलाएं अपना सेवा प्रदान करती हैं. इस रेलवे स्टेशन पर कुल 23 महिलाएं कर्मचारी ग्रुप में अपना सेवा प्रदान करती हैं. वहीं इस रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के 10 जवान भी तैनात किए गए हैं और यह भी महिलाएं ही हैं.
चंद्रागिरी रेलवे स्टेशन
आंध्र प्रदेश में स्थित चंद्रागिरी रेलवे स्टेशन देश का पांचवां और आखिरी ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां पर कर्मचारी के रूप में सिर्फ और सिर्फ महिलाएं अपना सेवा प्रदान करती है. बता दें कि इस रेलवे स्टेशन से हर रोज सैकड़ों यात्री गुजरते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस रेलवे स्टेशन पर कुल 12 कर्मचारी अपना सेवा प्रदान करते हैं और यह 12 के 12 कर्मचारी महिलाएं ही हैं.