मजदूरी करने वाली यह महिला ऐसे बनी एक सफल बिज़नसवूमैन, छोटे से बिजनेस से कमाती है लाखों

कहते हैं एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए पैसे की नहीं बल्कि हिम्मत की जरूरत होती है और अगर आप एक बार हिम्मत के साथ पूरी लगन लगा कर कोई काम करते हैं तो वह काम जरूर सफल होता है. ठीक ऐसा ही उत्तर प्रदेश की रहने वाली इस महिला ने कर दिखाया है. यह महिला पहले तो अपने पति के साथ मजदूरी का काम करती थी लेकिन अब यह एक सफल बिज़नसवूमेन बन चुकी है.

मजदूरी करके चलाती थी घर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रहने वाली इस महिला का नाम आशा देवी है. पहले यह महिला अपने पति के साथ दिहाड़ी मजदूरी करती थी और इन पैसों की मदद से अपना घर चला रही थी. लेकिन आशा देवी ने अपने जीवन को बदलने का फैसला किया और हर रोज मजदूरी से मिलने वाले पैसों में से कुछ पैसे बचाने शुरू कर दिए.

लोन की मदत से खोला व्यापार

आशा देवी के पास जब कुछ पैसे सेविंग में आ गए तो इसके बाद इन्होंने बैंक से लगभग 52 हजार का लोन लिया और अपने सेविंग जो कि कुल 1.5 लाख रूपया थे इसकी मदत से वाटर प्यूरीफायर आरो प्लांट लगाया. इसके बाद देखते ही देखते आशा देवी ने पूरे एरिया में अपने पानी का सप्लाई करना शुरु कर दिया और जो महिला कभी दूसरों के घर मजदूरी करके अपने घर का खर्चा चलाती थी अब वह एक बिजनेसमैन बन चुकी है.

पैक्ड बोतल पानी की भी करेंगी शुरुआत

बता दें कि आशा देवी अब अपने परिवार के साथ काफी अच्छा जीवन व्यतीत कर रही हैं. अब आशा देवी के पास पैसों की किल्लत नहीं है. हालांकि आशा देवी सिर्फ वाटर प्यूरीफायर आरो प्लांट लगाकर खुश नहीं बल्कि यह अपने व्यापार को और भी ज्यादा बड़ा करना चाहती है और आशा देवी का कहना है कि वह जल्दी ही अपने शहर तथा उसके आसपास के शहरों में पैक्ड बोतल पानी की भी शुरुआत करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *