90 के दशक से लेकर अगले दो दशकों तक अगर सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा लोगों के दिलों पर राज करने वाली हीरोइन का नाम सोचा जाए तो सबसे पहले माधुरी दीक्षित ही दिमाग में आती हैं। माधुरी वह हीरोइन थी जिन्हें एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनके डांस के लिए भी बहुत पसंद किया करते थे। और आज भी करते हैं।
जब माधुरी दीक्षित अपने करियर की बुलंदियों पर थी तब उन्होंने बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक अभिनेता अनिल कपूर, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, जैकी श्रॉफ और भी बहुत से मशहूर अभिनेता के साथ काम किया है। लेकिन आपको बता दे एक समय आया था जब उन्होंने खास तौर पर गोविंदा की फिल्म को ठुकरा दिया था।
गोविंदा के साथ काम करने के लिए सदा सुहागन फिल्म में माधुरी को एक रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था। उस समय उनकी लगातार 67 फिल्में फ्लॉप गई थी लेकिन फिर भी उन्हें एक स्टार ही माना जाता था। उस समय ऐसा बोला गया था कि माधुरी न यह रोल इसलिए ठुकराया है क्योंकि उस समय गोविंदा के कैरियर का बुरा समय चल रहा था। यह पता लगते ही गोविंदा उनसे बहुत गुस्सा हो गए थे उन्होंने सोच लिए था की वह अब माधुरी के साथ कभी काम नहीं करेंगे।
लेकिन आपको बता दें कि उनके एक इंटरव्यू में माधुरी से जब पूछा गया कि उन्होंने उस रोल को करने से क्यों इंकार किया था। तब माधुरी कहती हैं कि हे भगवान मैं बार बार यह बता कर थक चुकी हूं कि मैंने वह रोल गोविंदा के कैरियर के बुरे समय के कारण नहीं छोड़ा था। बल्कि मुझे उस समय कोई छोटा रोल नहीं करना था इसलिए मैंने वह रोल छोड़ा था।
आगे बताते हुए माधुरी कहती हैं कि हुआ कुछ यूं था कि मैंने स्वाति और आवारा बाप फिल्म के साथ सदा सुहागन फिल्म को साइन किया था। और उसी समय मुझे फिल्म में हीरोइन का रोल भी ऑफर होने लगा था। उत्तर दक्षिण फिल्म के लिए मुझे उसी समय हीरोइन का रोल ऑफर हुआ था। और बोनी कपूर जैसे काफी बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स भी मुझे अपनी फिल्म के लिए चुन रहे थे।
यह देखते ही मैंने रामराव से जाकर बात करी। बता दूं मुझे अपने करियर की तरफ फोकस करना था और मैं वही कर रही थी। जब मुझे किसी फिल्म में लीड रोल या हीरोइन का रोल मिल रहा था तो मैं किसी छोटे रोल को क्यों अपनाती। मैं नहीं जानती आखिर क्यों मुझे गोविंदा के खिलाफ जोड़ा जाता है। कोन अभिनेत्री गोविंदा के साथ काम करना नहीं चाहेगी।
और मैं तो उम्मीद करती हूं कि आगे चलकर मुझे गोविंदा के साथ जरूर किसी फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा। हालांकि इसके बावजूद भी आपको बता दें इसके बाद भी गोविंदा और माधुरी दीक्षित ने साथ में कई फिल्में की थी।