“द कपिल शर्मा शो” के चंदू चायवाला जीते हैं लग्जरी जिंदगी, रईस लाइफस्टाइल देख आप भी कहेगी वाह भई!

“द कपिल शर्मा शो” भारत का एक ऐसा शो है जो लगभग सभी घरों में देखा जाता है आपको बता दें कि द कपिल शर्मा शो के जरिए कपिल शर्मा ने अपने जीवन में कई बुलंदियों को हासिल किया है. केवल कपिल शर्मा ही नहीं बल्कि इस शों में नजर आने वाले सभी किरदार पूरे भारत में मशहूर हैं. लेकिन यहां तक पहुंचना कपिल शर्मा के लिए आसान नहीं था. उन्होंने बहुत मेहनत करके अपने जीवन में इस कामयाबी के सफ़र को पूरा की है.

आपको बता दें कि एक समय में कपिल शर्मा केवल एक साधारण कॉमेडियन के रूप में जाने जाते थे. यही नहीं बल्कि उन्हें कई रियलिटी शो से निकाला भी गया था. संघर्ष भरी जिंदगी के बाद कपिल शर्मा ने अपने जीवन में बहुत मेहनत करके एक ऐसा मुकाम हासिल किया है. जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता लेकिन ऐसा नहीं है कि, कपिल शर्मा शो से केवल कपिल शर्मा को ही कामयाबी हासिल हुई. कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले कई किरदारों ने अपने जीवन को बेहतर बनाया है. आज हम आपको द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले एक किरदार चंदू चायवाला के बारे में बताएंगे.

लग्जरी लाइफ जीते हैं चंदू चायवाला

आपको बता दें कि इस “द कपिल शर्मा शो” में चंदू चायवाला के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता का नाम चंदन प्रभाकर है. आपको जानकर अचंभा होगा कि चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा ने एक साथ टीवी सीरियल की दुनिया में कदम रखा था. दोनों ने एक साथ लाफ्टर चैलेंज में पार्टिसिपेट किया था. इस कॉमेडी शो में कपिल शर्मा इस शो के विनर रहे थे, तो वहीं चंदन प्रभाकर उस शों में रनर अप रहे थे. जिसके बाद कपिल शर्मा ने अपना खुद का शो द कपिल शर्मा शो शुरू किया तो, वहीं चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा के शो में चंदू चायवाला का किरदार निभाने लगे.

वैसे तो द कपिल शर्मा शो में चंदू चायवाला बेहद साधारण रूप में नजर आता है. लेकिन असल जिंदगी में चंदन प्रभाकर बेहद आलीशान जिंदगी गुजारते हैं. आपको बता दें कि मुंबई जैसे बड़े शहर में चंदन प्रभाकर का एक आलीशान घर है. चंदन प्रभाकर के घर के अंदर सुख सुविधा की सारी चीजें मौजूद हैं. यही नहीं बल्कि चंदन प्रभाकर गाड़ियों के बहुत बड़े शौकीन हैं. उनके पास BMW से लेकर कई महंगी गाड़ियां भी मौजूद है.

आपको बताते चलें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने एक बार द कपिल शर्मा शो में चंदू चायवाला उर्फ चंदन प्रभाकर की सैलरी का खुलासा किया था. उन्होंने सार्वजनिक रूप से सबके सामने यह बताया था कि चंदन प्रभाकर कितने अमीर व्यक्ति हैं. चंदन प्रभाकर उर्फ चंदू चायवाला की सैलरी के बारे में बात करें, तो वह प्रति एपिसोड 9 से 10 लाख रुपए लेते हैं. यही नहीं बल्कि इसके अलावा वह अलग-अलग रियालिटी शो का हिस्सा भी बनते हैं. वह एडवर्टाइजमेंट करके भी अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *