देश के सबसे बड़े कॉमेडियन कहे जाने वाले कपिल शर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। कपिल शर्मा के शो का नाम द कपिल शर्मा शो है। और यह टीवी के दुनिया का काफी ज्यादा पॉपुलर शो माना जाता है। द कपिल शर्मा शो की लोकप्रियता ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी फैली हुई है। इस शो को विदेशों में रहने वाले भारतीय मुल के लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
टीआरपी के मामले में भी कपिल शर्मा शो रहता है आगे
बता दें कि द कपिल शर्मा शो को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं और टीआरपी के मामले में यह शो काफी ज्यादा आगे रहता है। इस शो को हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं। हालांकि इन दिनों यह शो काफी ज्यादा सुर्खियों में नज़र आ रहा है। दरअसल कृष्णा अभिषेक के बाद एक और सितारे ने कपिल शर्मा शो को अलविदा कह दिया है।
इस एक्टर ने कपिल शर्मा शो को किया अलविदा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में द कपिल शर्मा शो में उस्ताद जी के किरदार में नज़र आने वाले सिद्धार्थ सागर ने इस शो को अलविदा कह दिया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कृष्णा अभिषेक ने इस शो को अलविदा किया था और अब सिद्धार्थ ने भी इस शो को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद से लोग बार बार सोशल मीडिया के माध्यम से यह सवाल पुछ रहे हैं कि आखिर सिद्धार्थ ने इस शो को किस वजह से छोड़ दिया है?
इस वजह से एक्टर ने शो को किया अलविदा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में उस्ताद जी का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ ने इस शो के मेकर्स से अपनी फीस बढ़ाने की बात कही थी लेकिन इस शो के मेकर्स ने सिद्धार्थ की फीस बढ़ाने की बात से इनकार कर दिया जिसके बाद से सिद्धार्थ सागर ने इस शो को छोड़ने का फैसला कर लिया।
हालांकि जब मीडिया ने सिद्धार्थ सागर से शो छोड़ने के बार में सवाल किया तो उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि अभी मैं इस विषय पर कोई बात नहीं कर सकता हुं। मेरा जो भी फैसला होगा मैं खुद उसकी जानकारी दे दुंगा। सिद्धार्थ अभी इस जानकारी को पब्लिक करने से बच रहे हैं।