आखिर कौन है सलमान खान की हजारों करोड़ की संपत्ति का वारिस…

सलमान खान किसे दान करने वाले हैं करोड़ों रुपए? भाई जान किसे अपनी फिल्मों की कमाई मुफ्त में देने का मन बना चुके हैं?

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान आज देश के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक है। सलमान खान करोड़ों कमाते हैं और करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। एक एक फिल्म से करोड़ों रुपए उनके खाते में जुड़ते हैं और विज्ञापन से भी बेशुमार दौलत आती है। मगर यह रकम सलमान खान की फैमिली कि नहीं होने वाली है। सलमान का कमाया पैसा उनका परिवार इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

इसके पीछे की वजह नजर आ रही है खुद सलमान खान का बनाया गया एक नियम। वैसे सवाल यह है कि सलमान खान की करोड़ों की प्रॉपर्टी किसे मिलेगी। और कौन होगा इस संपत्ति का वारिस। इस सवाल का खुलासा करते हुए खुद सलमान खान ने बताया है कि अगर उनकी शादी नहीं होगी तो वह इस प्रॉपर्टी को दान कर देंगे। जाहिर है कि सलमान खान अपने फैसले से पीछे हटने वालों में से नहीं है।

वैसे तो सलमान खान की कई गर्लफ्रेंड रही हैं किसी के साथ वह 3 साल रिलेशनशिप में रहे तो यहां तक कि किसी के साथ उनकी शादी भी टूट गई। मगर इन सबके बाद भी सलमान खान आज भी कुंवारे हैं। और इसी बीच उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी को दान करने का खुले में ऐलान किया है।

जिस तरह के हालात उनके रहे हैं अब ऐसा साफ हो चुका है कि शायद अब सलमान की शादी नहीं होने वाली। इसी बीच जाहिर है कि उनकी प्रॉपर्टी उनके ट्रस्ट बीइंग ह्यूमन (BEING HUMAN) को जाएगी। आपको बता दें कि सलमान खान का बींग ह्यूमन (BEING HUMAN) नाम से एक ट्रस्ट है।

एक बार सलमान ने खुद खुलासा किया था की, मैं चाहे अपनी ज़िन्दगी में शादी करता हु या नहीं मेरी आधी प्रॉपर्टी ट्रस्ट के नाम hog। लेकिन अगर किन्ही करने की वजह से मेरी शादी नहीं हो पाती है तो मेरे बाद मेरी पूरी प्रॉपर्टी ट्रस्ट के नाम कर दी जाएग।

माना जा रहा है कि सलमान खान की कुल संपत्ति लगभग 3 से 5 हजार करोड रुपए से भी ज्यादा है। वह 1 दिन का 63 लाख रुपए कमाते हैं। नोएडा दिल्ली चंडीगढ़ मुंबई जैसी जगहों पर उन्होंने बहुत सी प्रॉपर्टी खरीद रखी है। सलमान खान को महंगी गाड़ियों का भी शौक है जिसके कारण उनके गेराज में रोल्स रॉयस, मर्सिडीज, ऑडी जैसी करोड़ों की कीमत वाली गाड़ियां मौजूद हैं। उन्होंने बींग ह्यूमन (BEING HUMAN) नाम से रिटेल चेन भी खोल रखी है और बहुत से ब्रांड उसके नीचे बिकते हैं।

ऐसा मानना है कि यह सब सलमान खान के बाद उनके ट्रस्ट के नाम होगा। यह भी बोला जाता है कि सलमान खान की सारी संपत्ति उनके माता या पिता के नाम नहीं बल्कि उनके खुद के नाम है। लेकिन इसी के साथ उन्हें बहुत दिलदार माना जाता है वह कभी भी किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं। अब ऐसे में अपनी पूरी प्रॉपर्टी को दान करने के सलमान खान के फैसले को लेकर आप क्या सोचते हैं कमेंट करके जरूर बताइएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *