बॉलीवुड के सबसे सफल और सबसे अमीर अभिनेता शाहरुख खान को माना जाता है। शाहरुख खान का नाम दुनिया के सबसे अमीर सितारों के लिस्ट में भी शामिल है। शाहरुख खान का मानना है कि किसी भी इंसान के जीवन में सबसे ज्यादा काम उसका ज्ञान और उसकी शिक्षा आती है ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बताएंगें की आखिर शिक्षा के प्रति इतने सजग रहने वाले शाहरुख खान का परिवार कितना पढ़ा लिखा है।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के पढ़ाई लिखाई के बारे में बात करें तो शाहरुख खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे प्रसिध्द कॉलेजों में से एक माने जाने वाले हंसराज कॉलेज से इकॉनोमिक्स में बीए तक की पढ़ाई किया है।
गौरी खान
बॉलीवुड के किंग की पत्नी गौरी खान के पढ़ाई लिखाई की बात करें तो गौरी खान ने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे प्रसिध्द कॉलेजों में से एक लेडी श्रीराम कॉलेज से बीए आनर्स की पढ़ाई किया है। बता दें कि गौरी खान और शाहरुख खान की पहली मुलाकात कॉलेज के दौरान ही हुई थी।
सुहाना खान
किंग खान की बेटी सुहाना खान अक्सर सोशल मीडिया की चर्चाओं में नज़र आती रहती हैं। सुहाना खान ने लंदन में मौजूद आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। फिलहाल सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारियों में लगी हुई हैं।
आर्यन खान
बॉलीवुड के किंग के बेटे आर्यन खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। आर्यन खान भी अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारियों में लगे हुए हैं। बात करें पढ़ाई लिखाई की तो आर्यन खान ने कैलिफोर्निया के स्कूल सिनेमैटिक आर्ट्स से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है।
अबराम खान
अबराम खान, शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे हैं। और इन्होंने अभी अपनी पढ़ाई स्टार्ट की है। फिलहाल अबराम खान धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहे हैं।
शहनाज खान
शाहरुख खान की बहन शहनाज खान भी इनके परिवार की हिस्सा हैं। बात करें शहनाज के पढ़ाई लिखाई के बारे में तो शहनाज खान ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है।