बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन अपने बेहतरीन एक्टिंग के वजह से जाने जाते हैं. कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में प्यार के पंचनामा फिल्म से की थी और इसके बाद इन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं के लिस्ट में शामिल है और आज कार्तिक आर्यन के पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है.
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के एक बेहतरीन और टैलेंटेड अभिनेता माने जाते हैं. कार्तिक आर्यन की एक्टिंग देखने के बाद से लोग इनकी जमकर तारीफ करते हैं. बता दें कि हाल ही में कार्तिक आर्यन फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आए थे और यह फिल्म काफी ज्यादा सफल साबित हुई थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग देखकर लोगों ने इन्हें जबरदस्त प्यार दिया था. आज कार्तिक आर्यन अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस मौके पर हम कार्तिक आर्यन के नेटवर्थ के बारे में आपको बताने वाले हैं.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं कार्तिक आर्यन
बता दें कि कार्तिक आर्यन के माता-पिता एक डॉक्टर है और ऐसे में इनके माता-पिता भी चाहते थे कि कार्तिक आर्यन डॉक्टर बने. हालांकि, कार्तिक आर्यन फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते थे. यही कारण है कि इन्होंने फिल्मी दुनिया में अपने करियर बनाने का फैसला किया और आज कार्तिक आर्यन बॉलीवुड की एक सफल अभिनेता माने जाते हैं.
कार्तिक आर्यन फिल्मों के अलावा कई एडवर्टाइजमेंट में भी नजर आते हैं और फिल्मों के अलावा एडवर्टाइजमेंट के सहारे भी जबरदस्त पैसा कमाते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक आर्यन के पास कुल 40 करोड़ की संपत्ति है. यानी कार्तिक आर्यन 40 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. यह पैसा कार्तिक आर्यन ने फिल्म और एडवरटाइजमेंट की मदद से कमाया है.
बता दे कि कार्तिक आर्यन ने अपनी कमाई से मुंबई में एक आलीशान घर भी खरीदा है और इस घर की कीमत 2 करोड़ से भी अधिक की बताई जाती है. इतना नहीं कार्तिक आर्यन को कारें भी काफी ज्यादा पसंद आती हैं. ऐसे में कार्तिक आर्यन के कार कलेक्शन की बात करें तो इनके कार कलेक्शन में कई लग्जरी लग्जरी गाड़ियां शामिल है. कार्तिक आर्यन के कार कलेक्शन में लेंबोर्गिनी, बीएमडब्ल्यू, स्कोडा और उरुस जैसी गाड़ियां शामिल है.