करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं साउथ एक्टर रामचरण, 30 करोड़ के घर में जीते हैं लग्जरी लाइफ

साल 2022 के बाद से ही साउथ इंडस्ट्री के सितारों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। दरअसल साल 2022 में साउथ सिनेमा की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा धमाल मचाया था और तभी से पुरे देश में साउथ सिनेमा के सितारों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। बात करें साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर रामचरण कि तो रामचरण की गिनती साउथ के सबसे बड़े और सबसे सफल सितारों के लिस्ट में की जाती है।

करोड़ो के संपत्ति के मालिक हैं एक्टर

रामचरण साउथ के सबसे बड़े सितारों के लिस्ट में शामिल मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे और साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण के भतीजे हैं। रामचरण अपने पिता और अपने चाचा की तरह ही साउथ के सबसे बड़े सितारों के लिस्ट में शामिल हैं। बात करें रामचरण के कुल संपत्ति की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रामचरण के पास कुल 2800 करोड़ की संपत्ति मौजुद है। रामचरण एक आलीशान जीवन जीना पसंद करते हैं।

30 करोड़ के बंगले में रहते हैं एक्टर

रामचरण ने अपने मेहनत के दम पर पुरे देश में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है। रामचरण ने लोकप्रियता के साथ साथ काफी ज्य़ादा पैसा भी कमाया है और एक्टर एक आलीशान जीवन जीना पसंद करते हैं। बता दें कि रामचरण हैदराबाद में अपने परिवार के साथ जिस घर में रहते हैं उस घर की कीमत 30 करोड़ से भी ज्यादा की बताई जाती है।

ट्रूजेट एयरलाइंस के भी मालिक हैं एक्टर

रामचरण साउथ के एक शानदार एक्टर होने के साथ साथ एक बिजनेसमैन भी माने जाते हैं। रामचरण ट्रूजेट एयरलाइंस के मालिक हैं। जी हां इस कंपनी में एक्टर ने 127 करोड़ का इनवेस्टमेंट किया था। रामचरण अक्सर कही भी जाते हैं तो अपने कंपनी के ही प्राइवेट जेट से सफर करते हैं। इसके अलावा एक्टर को कई महंगी महंगी गाड़ियों का भी शौक है और रामचरण के कार कलेक्शन में कई लग्जरी लग्जरी और महंगी गाड़िया भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *