ना रणबीर और ना ही करिश्मा बल्कि ये है कपूर खानदान का सबसे अमीर सदस्य, कुल संपत्ति जानकर आप खेगे वाह भाई

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अगर किसी खानदान की सबसे ज्यादा चर्चा होती है तो वह खानदान कोई और नहीं बल्कि कपूर खानदान है. बता दें कि कपूर खानदान ने हिंदी सिनेमा के सफलता में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कपूर खानदान के कई सदस्य बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको कपूर खानदान के सबसे ज्यादा पैसे वाले सदस्यों के बारे में बताने वाले हैं.

रणधीर कपूर
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राज कपूर साहब के सबसे बड़े बेटे रणधीर कपूर भी हिंदी सिनेमा के दिग्गज सितारे रह चुके हैं. यह करिश्मा कपूर और करीना कपूर के पिता हैं. इन्होंने फिल्मी दुनिया में कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्मों में काम किया है बात करें इनकी कुल संपत्ति की तो रणधीर कपूर 248 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

नीतू कपूर
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर भी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. नीतू कपूर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया है. बात करें इनके कुल संपत्ति की तो नीतू कपूर लगभग 37 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है. इतना ही नहीं ऋषि कपूर के जाने के बाद से उनके 250 करोड़ की संपत्ति की मालिक भी नीतू कपूर बन गई हैं.

करिश्मा कपूर
90 के दशक की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. बता दें कि नब्बे के दशक में करिश्मा कपूर का नाम पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में गूंजता था. बात करें इनकी कुल संपत्ति की तो वैसे तो करिश्मा कपूर काफी दिनों से फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन फिर भी 90 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है.

रणबीर कपूर
हिंदी सिनेमा के चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले रणबीर कपूर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी है. रणबीर कपूर दिग्गज एवं दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के बेटे हैं. रणबीर कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म सांवरिया से की थी जो कि साल 2007 में रिलीज हुई थी. रणबीर कपूर ने अब तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल गुजार दिए हैं. ऐसे में रणबीर कपूर ने नाम, शोहरत, इज्जत और पैसा जमकर कमाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रणबीर कपूर कुल 322 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

करीना कपूर खान
करीना कपूर खान रणधीर कपूर की बेटी हैं और सैफ अली खान की पत्नी है. यह पिछले दो दशक से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं और इन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. बात करें करीना कपूर खान के कुल संपत्ति की तो करीना कपूर खान कुल 413 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है. करीना कपूर खान साल में लगभग 15 करोड़ की कमाई करती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि करीना कपूर खान, कपूर खानदान की सबसे अमीर सदस्य मानी जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *