कपिल शर्मा को स्टार बनाने में उनके घरवालों से ज्यादा इस महिला का हाथ रहा, खुद कपिल ने बताया सच

अपने जबरदस्त टैलेंट और बेहतरीन कॉमेडी स्किल्स के दम पर भारत के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा को आज हर घर का हर शख्स जानता है। भारत के लगभग हर घर में कपिल शर्मा के शो को देखा जाता है। और देखें भी क्यों ना यह होता ही इतना एंटरटेनिंग है कि कोई भी शो मिस करने का मन नहीं करता है। कपिल शर्मा की कॉमेडी के चर्चे सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि दुनिया भर में है।

कपिल शर्मा को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनकी मेहनत और उनके घर वालों के साथ साथ अर्चना पूरन सिंह का भी बहुत बड़ा हाथ है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और कैसे वह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

अपने इस बेहतरीन करियर की शुरुआत कपिल ने सबसे पहले एक कॉमेडी रियलिटी शो में हिस्सा लेकर की थी। आपको बता दें कि सन 2007 में कपिल शर्मा ने कॉमेडी टीवी शो “इंडियन लाफ्टर चैलेंज” में हिस्सा लिया था। और अच्छी बात तो यह है कि वह अपने पहले ही शो को जीत गए थे।

उसके बाद कपिल ने मशहूर टीवी चैनल सोनी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ (Comedy Circus) और उसके बाद रियलिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhla Ja) का एक सीजन को भी होस्ट किया था। फिर ऐसे ही धीरे-धीरे कपिल सफलताओं की सीढ़ी चढ़ते गए और उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लिया और उसके नीचे ही कलर्स टीवी चैनल के साथ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शुरू किया। उसमें गेस्ट के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू आया करते थे

कुछ समय बाद जब कपिल ने सोनी टीवी के साथ द कपिल शर्मा शो शुरू किया उसमें भी उनको बहुत सफलता प्राप्त हुई। शुरू में तो सिद्धू ही गेस्ट के तौर पर आया करते थे लेकिन बाद में अर्चना पूरन सिंह ने शो को ज्वाइन कर लिया था। शो में दोनों एक दूसरे की खट्टी मीठी खिंचाई करते रहते हैं जो पब्लिक को बहुत पसंद आती है।

कुछ समय पहले कपिल ने अपने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उनकी इस सफलता के पीछे अर्चना पूरन सिंह का भी बहुत बड़ा हाथ है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब कपिल शर्मा ने इस इंडस्ट्री में पैर रखा था उन्हें कोई नहीं जानता था तब अर्चना ने उनके टैलेंट की बहुत सराहना की थी और उनको इस मुकाम तक आने के लिए प्रेरित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *