कपिल शर्मा के शो में एक दमदार किरदार खजूर का नाम तो आपने सुना ही होगा। दरअसल वह कार्तिकेय ही हैं जो खजूर का किरदार निभा रहे हैं। खजूर का किरदार निभाने वाले इस बच्चे के संघर्ष की कहानी सुनकर आपकी आंखें जरूर नाम हो जाएंगी। तो चलिए आपको बताते हैं कार्तिकेय की जिंदगी के संघर्ष के बारे में जिसे जानकर शायद आप इमोशनल हो जाएंगे।
कार्तिकेय और उनके परिवार को कॉमेडी शो में आने से पहले दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से नसीब हुआ करती थी। कार्तिकेय बिहार में पटना के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं। कपिल शर्मा के शो में आने से पहले उनके पिता घर चलाने के लिए मजदूरी का काम किया करते थे।
लेकिन फिर भी कार्तिकेय के पिता ने उनके बच्चों की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी। अपना पेट काटकर भी उन्होंने अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए इंतजाम किया। क्योंकि वह जानते थे कि एक अच्छे भविष्य के लिए शिक्षा बहुत जरूरी होती है। हालांकि कार्तिकेय अपने छोटे भाई अभिषेक के साथ स्कूल जाया करते थे लेकिन पढ़ाई लिखाई में उनका ज्यादा मन नहीं लगता था और वह सारा दिन खेलकूद में ही बिता दिया करते थे।
आपको बता दें कि दोनों ही भाइयों को एक्टिंग में बहुत रुचि थी। गरीबी के कारण वह किसी महंगे एक्टिंग स्कूल में दाखिला लेना अफोर्ड नहीं करते थे इसी के चलते दोनों ने एक एनजीओ स्कूल में दाखिला लिया जिसमें एक्टिंग सिखाई जाती थी। दोनों ने काफी समय तक एक्टिंग की बारीकियां वहीं से सीखे और वहीं पर परफॉर्म करते रहे। फिर साल 2013 में कार्तिकेय की किस्मत ने उन्हें कपिल शर्मा के शो तक पहुंचा दिया और वहां पर उनका चयन हो गया।
एक इतना गरीब परिवार से कपिल शर्मा के शो तक का सफर और वहां पर चयन होना उनके परिवार के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी। अक्सर जब कार्तिकेय शो की शूटिंग के लिए कहीं अलग शहर में जाया करते थे और उन्हें किसी फाइव स्टार होटल में रुकने का मौका मिलता था तो एसी रूम में रुक कर वह बहुत खुश हो जाते थे। फाइव स्टार होटल के आधे खाने को वह छुपा लेते थे ताकि वह घर जाकर अपनी मां को खिला सके जिन्होंने कभी किसी होटल का खाना नहीं खाया था।
यह अपनी सफलता के सफर को पूरा करते हुए 16 साल के कार्तिकेय आज मुंबई में रहते हैं। वहीं रहकर वह एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रहे हैं। कार्तिकेय के संघर्ष की कहानी हर उस इंसान के लिए मोटिवेशनल है जो अपनी जिंदगी में अपने सपनों को पूरा करना चाहता है।