कपिल शर्मा के बेटे त्रिशान के जन्मदिन की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

कपिल शर्मा बेहद खुश हैं और वह भगवान का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल कपिल शर्मा के लाडले त्रिशन दो साल के हो गए हैं। 1 फरवरी को त्रिशन का दूसरा बर्थडे था। इस मौके पर कपिल शर्मा ने शानदार पार्टी दी और घर को सजाया। बाद में उन्होंने बेटे त्रिशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा।

शेयर की गई तस्वीरों में कपिल शर्मा बेटे त्रिशान के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं। एक और तस्वीर है, जिसमें कपिल के दोनों बच्चे यानी बेटा त्रिशन और बेटी अनायरा साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। त्रिशन की इन तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं।

इन तस्वीरों को शेयर कर बेटे को विश करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे त्रिशन। हमारे जीवन में रंग जोड़ने के लिए धन्यवाद। मेरी जिंदगी के ये दो अनमोल तोहफे देने के लिए गिन्नी आपका शुक्रिया। कपिल शर्मा की इस पोस्ट पर अर्चना पूरन सिंह, मीका सिंह, नीति मोहन, कीकू शारदा और हर्ष लिंबाचिया समेत कई सेलेब्स ने बधाई दी है.

गिन्नी से कपिल शर्मा की पहली मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी। दोनों अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ते थे। लेकिन कपिल शर्मा ने अपने कॉलेज के दिनों में पॉकेट मनी के लिए खेलना शुरू किया था। जब कपिल शर्मा एक बार गिन्नी के कॉलेज खेलने गए थे, तो दोनों पहली बार वहीं मिले थे। फिर गिन्नी चतरथ ने कपिल शर्मा को उनके नाटक की कास्टिंग में मदद की। तभी से गिन्नी और कपिल के बीच एक दूसरे की केयर शुरू हो गई जो वक्त के साथ प्यार में बदल गई।

कपिल शर्मा के बेटे त्रिशन का जन्म 1 फरवरी 2021 को हुआ था, जबकि बेटी अनायरा का जन्म 10 दिसंबर 2019 को हुआ था। कपिल ने 2018 में गिन्नी चतरथ से शादी की थी। करियर की बात करें तो कपिल शर्मा इस समय अपना कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ होस्ट कर रहे हैं, उनका गाना भी चर्चा में। कपिल शर्मा पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ ‘अकेला’ गाना लेकर आ रहे हैं, जिसका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. यह 9 फरवरी को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *