हम भारतवासीयो का जुगाड़ के मामले में कोई तोड़ निकाल ही नहीं सकता हर चीज में हम जुगाड़ ढूंढ लेते हैं और जुगाड़ काम भी आता है. जिस चीज के लिए विदेशों में काफी तरकीबें निकाली जाती है फिर भी काम समाप्त नहीं हो पाता है. लेकिन भारत के तेजस्वी लोग काम को पूरा करने के लिए कोई ना कोई तरीका निकाल ही लेते हैं.
आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी धोबी से मिलाने जा रहे हैं जो प्रेस करने के लिए बिजली या कोयले का इस्तेमाल नहीं करता है बल्कि प्रेस करने के लिए यह धोबी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करता है. आप भी सोच रहे होंगे कि भला एलपीजी सिलेंडर से प्रेस कौन करता है तो जिस शख्स से हम आप को मिलाने जा रहे हैं. वह यह सब करता है.
एलपीजी सिलेंडर से करता है प्रेस : यह शख्स एलपीजी सिलेंडर को प्रेस करने में इस्तेमाल करते हैं. दरअसल, एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है. वीडियो में देखा जा सकता है एलपीजी सिलेंडर से एक आदमी प्रेस करता दिख रहा है यह तो हमने अक्सर देखा है जब हम घर में प्रेस करते हैं तो बिजली की प्रेस का इस्तेमाल करते हैं
और जब किसी धोबी से प्रेस करवाते हैं तो वह अक्सर कोयले की प्रेस का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ऐसा हमने कभी नहीं देखा कि कोई धोबी प्रेस करने के लिए एलपीजी सिलेंडर का ही इस्तेमाल कर रहा हो लेकिन यह जनाब तो एलपीजी सिलेंडर से बेइंतेहा प्रेस कर रहे हैं अब सवाल आता है कि भैया यह टेक्नोलॉजी लाते कहां से हो यह हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं.
लोग भी जुगाड़ देख हो रहे हैं हैरान : साथ ही कह रहे हैं कि सिलेंडर के दाम बढ़ने से इन्हें कोई दिक्कत नहीं है. यह तो अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं वैसे जो भी हो लोग तो ऐसे शख्स को ओजस्वी और तेजस्वी बता रहे हैं धोबी भाई साहब को इंजीनियर जैसे शब्दों से भी नवाज़ा जा रहा है.
वही आपको बता दें, इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. अभी तक इस वीडियो पर हजारों लाइक आ चुके हैं लोग भी इस धोबी की टेक्नोलॉजी को सराहा रहे हैं. अब आप बताइए आपके घर में किससे प्रेस होती है हमारे घर में तो बिजली की प्रेस से कपड़े आयरन किए जाते हैं.
एक बात और पोस्ट के आखिर में आपको बता देते हैं भारतीयों के दिमाग का तो क्या ही कहने हर चीज में जुगाड़ वाकई तारीफ का काम होता है.
अलग तरह की होती है यह प्रेस : अब सवाल आता है कि आखिर सिलेंडर से प्रेस कैसे हो जाती है तो इसका जवाब भी हम आपको आगे देने की कोशिश करते हैं. दरअसल, सिलेंडर में एलपीजी गैस होती है जो साधारण प्रेस को नहीं चला सकती है.
यह प्रेस एक अलग तरह की प्रेस होती है जो पहले से तैयार की गई है. उसमें एक पाइप लगाने के लिए होल होता है और उसको अलग टेक्नोलॉजी से बनाया गया है इस प्रेस को अगर आप मंगाना चाहते हैं तो ऑनलाइन मंगा सकते हैं आपको आसानी से मिल जाएगी.