कंगना रनौत अपने बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। कंगना ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। कंगना बॉलीवुड की एक अच्छी अभिनेत्री मानी जाती हैं। कंगना बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो किसी भी मुद्दे पर बेबाक अंदाज में बोलती हुई नज़र आती हैं। बता दें कि किसी एक्टर या एक्ट्रेस के बारे में ही नहीं बल्कि कंगना बॉलीवुड फिल्मों को लेकर भी तंज कस देती हैं। आज के इस लेख में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिनकों लेकर कंगना ने तंज कसा था।
गंगूबाई काठियावाड़ी
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर कंगना रनौत ने तंज कसा था। दरअसल इस फिल्म को लेकर कंगना ने कहा था कि इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में धाधली की गई है।
ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर भी कंगना रनौत ने तंज कसा था। दरअसल इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने करण जौहर के उपर कटाक्ष किया था। कंगना ने कहा था कि इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के साथ करण जौहर ने हेरफेर किया है।
रक्षाबंधन
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की राइटर कनिका ढिल्लों के कमेंट के बाद से कंगना ने इस फिल्म को बैन करने की बात की थी।
लाल सिंह चड्ढा
बॉलीवुड के सबसे परफेक्ट अभिनेता कहे जाने वाले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी कंगना रनौत ने तंज कसा था। दरअसल कंगना रनौत ने इस फिल्म के फ्लॉप हो जाने के बाद कहा था कि आमिर खान ने अपने ही देश पर असहिष्णु कमेंट करके अपनी फिल्म को खराब कर लिया।
गहराइयां
कंगना रनौत ने बॉलीवुड फिल्म गहराइयां को लेकर भी तंज कसा था। दरअसल कंगना ने दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां को अश्लील और कचरा कह दिया था। कंगना ने कहा था कि अपनी स्कीन दिखाने से खराब फिल्म हिट नहीं हो जाएगी। आपकों यहां यह भी बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां ओटीटी पर रिलीज हुई थी हालांकि यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।