Jitendra Kumar: पंचायत वेब सीरीज का दूसरा सीजन पूरे 2 साल बाद इंतजार करवाने के बाद मेकर्स ने 18 मई को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज कर दिया है. जिस तरह के काम की उम्मीद दर्शकों ने मेकर्स से की थी उन उम्मीदों से कहीं आगे बढ़कर मेकर्स ने दर्शकों को कंटेंट दिया है.
पंचायत सीरीज के पहले सीजन को लोगों ने सर आंखों पर लिया था तो दूसरा सीजन भी एकदम बवाल काट रहा है. दूसरे सीजन में नजर आए हर एक कलाकार को लोग भरपूर प्यार दे रहे हैं. वेब सीरीज का सबसे चहेता किरदार है. अभिषेक त्रिपाठी जो इसमें एक पंचायत सचिव के रूप में नजर आए हैं.
अभिषेक त्रिपाठी का असल नाम जितेंद्र कुमार है. जिनको ज्यादातर लोग जीतू भैया के नाम से जानते हैं. आज की यह पोस्ट जीतू भैया के ही नाम होने वाली है.
बनने निकले थे एयरोस्पेस इंजीनियर बन गए एक्टर: जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया की कहानी बेहद ही इंटरेस्टिंग है. जीतू भैया बचपन से ही एयरोस्पेस इंजीनियर बनना चाहते थे इसके लिए उन्होंने आईआईटी का एग्जाम भी दिया था लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और इन्हें एयरोस्पेस नहीं मिला.
लेकिन इनका एडमिशन आईआईटी में हो गया था और इनको ब्रांच मिली थी सिविल इंजीनियरिंग. लेकिन इनको सिविल इंजीनियरिंग करनी नहीं थी लेकिन घरवालों ने प्रेशर बनाया तो इन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में एडमिशन ले लिया और 4 साल कैसे कैसे कटे वह जीतू भैया खुद नहीं जानते.
4 साल आईआईटी में पढ़ने के बाद जीतू भैया यानि जितेंद्र कुमार को उम्मीद थी कि कॉलेज से उनका प्लेसमेंट हो जाएगा. लेकिन इन उम्मीदों पर पानी तब फिर गया जब उनका कॉलेज से प्लेसमेंट नहीं हुआ.
जॉब ना मिलने की वजह से जॉइन किया था TVF: अब जितेंद्र कुमार को जॉब की चिंता सताने लगी थी और इंजीनियरिंग में कहीं जॉब मिल नहीं रही थी तो इनके कुछ दोस्तों ने इन्हीं T V F ज्वाइन करने के लिए कहा क्योंकि जितेंद्र कुमार पहले से ही मिमिक्री किया करते थे तो दोस्तों ने यह सलाह इनको अच्छी दे दी थी.
अब जीतेंद्र कुमार की T V F के साथ बतौर इंटर्न काम करने लगे थे लेकिन 3 महीने काम करने के बाद जीतेंद्र कुमार को बेंगलुरु से इंजीनियरिंग में नौकरी करने का मौका मिला और यह T V F छोड़ कर चले गए. और बेंगलुरु में बतौर सिविल इंजीनियरिंग के पद पर काम करने लगे.
एक साल बाद छोड़ दी जॉब : नौकरी में 1 साल तक तो सब बढ़िया चला लेकिन एक साल बाद जितेंद्र कुमार ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर फिर से T V F ज्वाइन करने का मन बनाया. इस बार इन्हें टीवीएफ के साथ जुड़ने में काफी मुश्किल हुई थी लेकिन कैसे भी बातचीत करके टीवीएफ के साथ फिर से काम करने लग गए.
सबसे पहले जीतेंद्र कुमार का एक वीडियो साल 2012 में आया था. उस समय तक इंटरनेट भी भारत में कुछ खास नहीं था लेकिन वीडियो को फिर भी अच्छा रिस्पांस मिला था इसके बाद जीतेंद्र कुमार ने कुछ और छोटे-मोटे शोज में काम किया था लेकिन इनको असल पहचान TVF Pictures से मिली थी जिसमें यह असल नाम जीतेंद्र माहेश्वरी के किरदार में नजर आए थे.
TVF Pictures ने दिलाई पहचान : TVF Pictures के बाद तो इनकी तगड़ी पॉपुलरटी अच्छी हो गई थी और उन्हें खूब काम मिलने लगा था इसके बाद इन्होंने कोटा फैक्ट्री में जीतू भैया का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया. इसी बीच इन्हें पंचायत वेब सीरीज मिली और पहले सीजन में उन्होंने जबरदस्त काम किया.
और दूसरा सीजन आपने देख ही लिया होगा काम कैसा किया है. बताने की जरूरत नहीं है इस सीरीज में भी अभिषेक त्रिपाठी या कहे जितेंद्र कुमार या तीसरे नाम से पुकारे जीतू भैया ने तगड़ा काम किया है. वर्तमान समय में जीतेंद्र कुमार को फिल्मों के काफी ऑफर आते हैं और कई वेब सीरीज में यह काम कर चुके हैं.
अच्छी खासी लोकप्रियता हो चुकी है. घर वाले भी इन पर गर्व करते हैं. लड़के को बनने तो भेजा था इंजीनियर, इंजीनियर बना भी नौकरी भी की. लेकिन फिलहाल एक्टिंग की दुनिया में रुका हुआ है. जरा आप बताइए आपको कैसी लगी जीतेंद्र कुमार की कहानी लिख डालिए कॉमेंट बॉक्स में.