बॉलीवुड के इन सितारों ने शुरुआत में जिस फिल्म को।ठुकराया उसी फिल्मों ने बना दिया सुपरस्टार

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बहुत ही ज्यादा मुश्किल माना जाता है. हालांकि, कई सितारों को काफी ज्यादा काम मिलता है और ऐसे में यह सितारे कई बार कई प्रोजेक्ट को ठुकरा देते हैं. हालांकि, बाद में वह प्रोजेक्ट जब सफल हो जाता है तो पछताने लगते हैं. लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों से मिलाने वाले हैं जिन्होंने शुरुआती दिनों जिस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था उसी फिल्म ने इन्हें सुपरस्टार बना दिया था.

स्पेशल 26
फिल्म स्पेशल 26 में अक्षय कुमार की एक्टिंग को देकर फैंस इनके दीवाने हो गए थे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय कुमार इस फिल्म को करने के लिए शुरुआती दिनों में तैयार नहीं थे. अक्षय कुमार को इस फिल्म की कहानी पसंद नहीं आ रही थी. लेकिन बाद में इस फिल्म के वजह से अक्षय कुमार के प्रोफेशनल लाइफ में काफी ज्यादा फायदा मिला.

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे शाहरुख खान के जीवन की सबसे सफल फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म के वजह से शाहरुख खान को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी और इस फिल्म की वजह से शाहरुख खान एक सुपरस्टार बन गए थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान ने शुरुआती दिनों में इस फिल्म में रोमांटिक किरदार निभाने से मना कर दिया था.

सेक्रेड गेम्स
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे और इनकी एक्टिंग लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शुरू में इस वेब सीरीज में काम करने के लिए मना कर दिया था. हालांकि, बाद में बड़ी मुश्किल से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मेकर्स ने इस वेब सीरीज में काम करने के लिए मनाया था.

चमेली
फिल्म चमेली में बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री और बेबो के नाम से पूरे देश में फेमस करीना कपूर का एक नया और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिला था. इस फिल्म में करीना कपूर की एक्टिंग को देखकर फैंस इनके दीवाने हो गए थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब मेकर्स इस फिल्म को लेकर करीना कपूर के पास गए थे तो करीना कपूर ने इस फिल्म में काम करने के लिए मना कर दिया था.

दरअसल, करीना को डर था कि इस तरह के किरदार में उनके फैंस उन्हें पसंद करेंगे कि नहीं. हालांकि, मेकर्स ने काफी ज्यादा रिक्वेस्ट करने के बाद से करीना को इस किरदार के लिए मना लिया था और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *