दोस्तों सब टीवी का तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो हमें सालों से हंसा रहा है और हंसाते हंसाते ना सिर्फ सब का चाहिता हो गया है और बल्कि नंबर वन की पोजीशन पर भी है सालों से बना हुआ है। लेकिन इस शो में जेठालाल का किरदार वह केदार है जो हर किसी के दिल में उतर गया है जिसको दिलीप जोशी बखूबी निभा रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी को ऑफर होने से पहले पांच और एक्टर को किया गया था। लेकिन उन पांचों ही एक्टर ने इस रोल को ठुकरा दिया था। तो चलिए आपको बताते हैं उन्हीं पांचों के बारे में।
हप्पू सिंह
इस लिस्ट पांचवे नंबर पर जो नाम आता है में वह है हप्पू सिंह का नाम। जी हां भाभी जी घर पर है में इन्होंने कॉमेडी के ऐसे हंसगुल्ले दर्शकों को खिलाए हैं कि यह दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बना चुके है। तारक मेहता शो बनाने वालों ने जेठालाल का किरदार हप्पू सिंह को भी ऑफर किया था। लेकिन हप्पू ने इस रोल के लिए इंकार कर दिया क्योंकि वह ज्यादा समय किसी शो को नहीं दे सकते थे।
किकू शर्मा
इसके बाद चौथे नंबर पर अगर किसी एक्टर का नाम आता है तो वह है जो ऐसे स्टैंड अप कॉमेडियन है कि अगर कभी भी वह कोई सा भी जोक मार दे तो हंस-हंसकर आपके पेट में दर्द हो जाएगा। और लिबास बदलने में तो यह माहिर हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं कपिल शर्मा शो के मशहूर बंपर यानी कि कीकू शर्मा की। इन्होंने भी जेठालाल का किरदार करने से इंकार कर दिया था क्योंकि यह स्टैंड अप कॉमेडी में खुद को ज्यादा एक्सपोर्ट समझते थे।
अली असगर
तीसरे नंबर पर वह आते हैं जो छोटे पर्दे के काफी जबरदस्त एक्टर हैं। फिर चाहे वह कॉमेडी सीन हो या कोई सैड सीन हो यह हर सीन में जबरदस्त एक्टिंग करते हैं और लोगों के दिलों पर राज भी करते हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही पहचाना यह हैं कपिल शर्मा शो के अली असगर। इन्होंने भी जेठालाल के किरदार को करने से इंकार कर दिया था।
एहसान कुरेशी
यह तो वह ऐक्टर हैं जिनके बोलने का ही अंदाज कुछ निराला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एहसान को भी जेठालाल का किरदार ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया था।
राजपाल यादव
इनको तो आप अच्छे से जानते ही हैं जो है बॉलीवुड के सबसे बड़े कॉमेडियन हमारे फेवरेट राजपाल यादव। यह जबरदस्त कलाकार जब जब पर्दे पर आते हैं तब तक हंस-हंसकर लोगों के पेट में दर्द हो जाता है। राजपाल को भी पर्दे पर जेठालाल का किरदार ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने यह करने से इंकार कर दिया था। राजपाल का मानना था कि वह सिर्फ बड़े पर्दे पर ही काम करना चाहते हैं और छोटे पर्दे पर किसी भी काम में एंट्री नहीं लेना चाहते हैं।