तारक मेहता का उल्टा चश्मा, एक ऐसा शो है जो न जाने कितने ही सालों से लगातार लोगों को हंसाते आ रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिससे फैंस एंटरटेनमेंट का भरपूर मजा लेते हैं। इस शो ने हमेशा बिना ड’र्टी कॉमेडी किए ही अपने फैंस को हंसाया है।
अगर आप इस शो को देखते हैं तो आप जानते ही होंगे कि इस शो में जेठालाल और बबीता जी की बीच की मीठी मीठी बातें और मस्तियां और नोकझोंक ही इस शो की एक बहुत ही जरूरी कड़ी है। इस बीच सोचिए अगर इन दोनों के बीच ही खटास पैदा हो जाए या कुछ झ’गड़ा हो जाए तो कैसा होगा।
दरअसल हाल ही के एक एपिसोड में जेठालाल की एक डील देखा जाए तो बहुत बड़ी डील उनके हाथों से छूट गई थी। जिसके कारण वह बहुत ही ज्यादा परेशान थे और अपनी सोसायटी गोकुलधाम के कंपाउंड में अपने सभी पड़ोसियों को उस डील के बारे में बता रहे थे। अपना दुख जताते हुए उन्होंने कहा ‘पता नहीं मैंने सुबह किस बदकिस्मत का मुंह देखा था जो ऐसा हुआ’।
आपको बता दें कि हकीकत में वह सुबह बबीता जी और अय्यर से मिलकर गए थे। लेकिन शायद उनको यह बात याद नहीं रही थी। यह सुनकर बबीता जी को लगा कि वह उनको ही मनहूस बोल रहे हैं। अब ऐसा लग रहा है कि जेठालाल बहुत बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं।
जेठालाल हमेशा अपनी कही हुई बातों के कारण ही मुसीबत में फंसते हैं। अब आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि क्या चटपटी नोकझोंक होगी या सच में कोई कड़वाहट आएगी।