काजोल हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है. 90 के दशक में काजोल ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. काजोल आज भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और यह अक्सर किसी न किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर आती रहती है.
काजोल अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरती रहती हैं. बता दें कि काजोल एक शादीशुदा औरत है और यह दो बच्चों की मां भी हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब काजोल शादी के नाम सुनकर डर जाती थी.
जीवन भर कुँवारी रहना चाहती थी काजल
काजल देवगन और अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे सफल सितारों की लिस्ट में शामिल है. यह दोनों कपल अपने बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में छाए रहते हैं. यह दोनों सितारे एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि काजोल पहले शादी नहीं करना चाहती थी और इस बात की जानकारी खुद काजोल ने एक चैट शो के दौरान दिया था.
दरअसल, एक बार काजोल देवगन ट्विंकल खन्ना के चैट शो में पहुंची थी और इस दौरान काजोल देवगन ने खुलासा करते हुए बताया था कि यह पहले शादी के नाम से नफरत करती थी और यह जीवन भर कुंवारी रहना चाहती थी. हालांकि, अजय देवगन जब इनके लाइफ में आए तो इनकी सोच में बदलाव आ गया.
बता दें कि इस चैट शो के दौरान काजोल देवगन ने आगे बताया कि जब इनके लाइफ में अजय देवगन की एंट्री हुई तो इन्हें काफी कुछ चीजें समझ आई और इसके बाद से इनका मन बदल गया और काजोल ने अजय देवगन के साथ शादी करने का फैसला कर लिया. बता दें कि काजोल ने इस चर्चा के दौरान बताया था कि जब अजय देवगन इनके लाइफ में आए थे तो इनके लाइफ में काफी ज्यादा स्थिरता आ गई और इन्हें समझ में आ गया कि अजय देवगन से अच्छा व्यक्ति इन्हें नहीं मिल सकता है और इन्होंने फैसला किया कि यह अजय देवगन को कभी नहीं छोड़ेंगी.
5 साल तक अजय को डेट करने के बाद किया था शादी
बता दें कि अजय देवगन और काजोल देवगन की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर साल 1994 हुई में हुई थी और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही यह दोनों सितारे एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. हालांकि, इन दोनों ने एक दूसरे को लगभग 5 सालों तक डेट किया और उसके बाद अजय देवगन और काजोल देवगन ने साल 1999 में एक दूसरे के साथ शादी रचा ली.
दों बच्चों के हैं माता-पिता
अजय देवगन और काजोल देवगन दो बच्चों के माता-पिता हैं. अजय और काजोल की बेटी का नाम न्यासा देवगन है वहीं बात करें अजय देवगन के बेटे की तो अजय देवगन के बेटे की नाम युग देवगन है. अजय देवगन की बेटी भी अपने माता पिता की तरह ही सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.