भोजपुरी की इस फिल्म में नज़र आ चुकी है खेसारी लाल यादव की बेटी, बड़ी होकर बनना चाहती है एक्ट्रेस 

भोजपुरी सिनेमा देश का सबसे पॉपुलर रीजनल सिनेमा माना जाता है। भोजपुरी सिनेमा के सितारें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। खेसारी लाल यादव भॉजपुरी सिनेमा के सबसे सफल सितारों में एक हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं खेसारी लाला यादव ही नहीं बल्कि इनकी बेटी भी भोजपुरी की एक्ट्रेस हैं। 

7 साल के उम्र में किया था भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू 

खेसारी लाल यादव की बेटी कृति यादव का नाम उस वक्त चर्चा में नज़र आया था जब इनके उपर भोजपुरी के एक सिंगर ने गाना गाया था। लेकिन आप लोगों में से बहुत कम लोगों को पता होगा कि खेसारी लाल यादव की बेटी कृति यादव भोजपुरी सिनेमा में काम कर चुकी हैं। दरअसल, कृति यादव ने अपने पिता खेसारी लाल यादव के साथ मात्र 7 साल की उम्र में भोजपुरी सिनेमा में बाल कलाकार के रूप में डेब्यू किया था। जी हां खेसारी की बेटी कृति भोजपुरी फिल्म दुल्हिन गंगा पार में बाल कलाकार के रूप में काम कर चुकी हैं।

एक्टिंग की शौकीन मानी जाती है खेसारी की बेटी कृति 

खेसारी लाल यादव की बेटी कृति को भी अपने पिता खेसारी की तरह एक्टिंग करना काफी ज्यादा पसंद है और यही कारण है कि खेसारी लाल यादव अपनी बेटी कृति को खुद एक्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं। कृति बड़ी होकर एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और इसी वजह से कृति अभी से एक्टिंग की दुनिया में काम करने लगी हैं।

पढ़ाई के मामले में भी आगे हैं खेसारी की बेटी 

बता दें कि खेसारी लाल यादव की बेटी कृति एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। हालांकि, खेसारी इनकी पढ़ाई को लेकर काफी ज्यादा सीरियस रहते हैं और कृति एक्टिंग के साथ साथ अपने पढ़ाई पर भी काफी ज्यादा ध्यान देती हैं। बता दें कि इनके पिता खेसारी लाल यादव का सपना है कि इनकी बेटी लंदन जाकर के पढ़ाई करें और उसके बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखें। इस बात को खुद खेसारी लाल यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था।

अपने बच्चों के पढ़ाई को लेकर सीरियस रहते हैं एक्टर

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने बच्चों के पढ़ाई को लेकर काफी ज्यादा सीरियस रहते हैं। यही कारण है कि खेसारी ने अपने बच्चों के पढ़ाई और उनकी दिनचर्या का खुद से एक टाइमटेबल बनाया है। खेसारी लाल यादव ने अपनी जीवन में ज्यादा पढ़ाई नहीं किया है लेकिन यह चाहते हैं कि इनके बच्चों के साथ ऐसा ना हो, खेसारी चाहते हैं कि इनके बच्चे अपने जीवन में खुब ज्यादा पढ़ाई करें ताकी उन्हें इनके तरह किसी तरह की दिक्कतें ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *