मुकेश अंबानी एशिया की सबसे बड़े रसूखदार आदमी है फिलहाल तो इनका यह कद घट चुका है. क्योंकि गौतम अडानी ने इस पद को हासिल कर लिया है और मु’के’श’ अं’बा’नी’ से ज्यादा पैसे वाले बन गए हैं लेकिन कुछ समय तक मुकेश अंबानी एशिया के सबसे ज्यादा पैसे वाले व्यक्ति हुआ करते थे.
भले ही इनका पैसे के मामले में थोड़ा बहुत कद घट गया है लेकिन चर्चा में यह अभी भी आते हैं. मुकेश अंबानी के घर का हर आदमी किसी न किसी वजह से चर्चा में आने का काम करता है. वहीं आज के इस पोस्ट में हम आपको मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की एजुकेशन के बारे में बताने वाले हैं कि आखिर ईशा अंबानी इतनी कम उम्र में ही बिलेनियर कैसे बन गई,
बहुत कम उम्र में ही बिजनेसवूमेन हैं ईशा अंबानी
यूं तो मुकेश अंबानी की संपत्ति 99 बिलीयन डॉलर के आस पास है. वहीं इनके दो बेटे हैं. अनंत और आकाश अंबानी और इन दोनों बेटों के हाथ में ही सारे बिजनेस का कार्यभार है. इसके बावजूद भी इनकी बेटी ईशा अंबानी ने अपनी काबिलियत और टैलेंट के दम पर इन सबसे अलग हटकर अपनी पहचान कायम की है.
अपने भाई और पापा से प्रेरणा लेकर ईशा अंबानी ने भी अपने जीवन में एक बड़ा मकाम हासिल किया है. और यह हाल फिलहाल में कई बड़े बिजनेस में तरक्की कर रही है. ईशा अंबानी के बिजनेस कैरियर के बारे में बात करें तो ईशा McKinsey and Company कंपनी में बतौर बतौर बिजनेस एनालिस्ट काम कर चुकी है.
इसके साथ ही बता दें, ईशा अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ मेंबर्स की टीम में भी शामिल है और जब भी रिलायंस इंडस्ट्री को कोई फैसला लेना होता है तो उसमें भी ईशा अंबानी अपनी बात सबके सामने रखती हैं. वहीं साल 2015 में जब देश में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जिओ का सिम कार्ड लांच किया था. उस समय भी ईशा अंबानी की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका थी.
पढ़ाई लिखाई में भी रहा जलवा
ईशा अंबानी के अंदर बचपन से ही बिजनेस करने का हुनर तो मौजूद था ही इसके साथ ही ईशा अंबानी स्कूल में भी पढ़ाई के मामले में झंडे गाड़ देती थी. और इन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में एमबीए की पढ़ाई की है. बता दें, ईशा अंबानी ने कैलिफ़ोर्निया की स्टैंडर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली थी.
वहीं इनकी स्कूली शिक्षा इनके दादा के नाम के स्कूल धीरूभाई अंबानी स्कूल से ही हुई थी. वहीं उन्होंने साल 2014 में एक यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की थी. इसके साथ ही ईशा अंबानी का नाम 16 वर्ष की उम्र में ही फोर्ब्स की मैगजीन लिस्ट में शामिल हो गया था.
आनंद पीरामल से की शादी
ईशा अंबानी की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो ईशा अंबानी की साल 2018 में आनंद पिरामल के साथ शादी हुई थी. यह शादी काफी शाही अंदाज में संपन्न हुई थी और इसमें देश के बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी बता दें, आनंद पीरामल भी बड़े बिजनेसमैन है और इनके पास भी अरबों की संपत्ति है.